Azan Awais can prove to be more dangerous than Babar Azam and Mohammad Rizwan in T20 World Cup 2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले साल 2024 में होना है. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. सभी टीमें मेगा इवेंट की तैयारियों में अपने युवा टैलेंट को भी तराश रही है. कई टीमें में युवा खिलाड़ी इस बार खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं पाकिस्तान को भी बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से भी खतरनाक बल्लेबाज़ मिल चुका है. इस बल्लेबाज़ ने अपने हालिया प्रदर्शन से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. अगर ये बल्लेबाज़ आने वाले विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का हिस्सा होता है तो भारतीय टीम को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.

T20 World Cup 2024 में मिल सकता है मौका

Azan Awais

दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे अज़ान अवैस (Azan Awais)की, जो इन दिनों पाकिस्तान की ओर से अंडर-10 एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने 10 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. इस दौरान अज़ान ने अपनी प्रतिभा का हुनर पुरी दुनिया को दिखा दिया. अब उनकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है. अगर अज़ान को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से मौका मिलता है तो वे टीम इंडिया के खिलाफ भी रन बना सकते हैं.

105 रनों की खेली शानदार पारी

Azan Awais (1)

अंडर 19 एशिया कप में अज़ान अवैस (Azan Awais) भारत के खिलाफ 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम 260 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 130 गेंद की मदद से 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. इस दौरान अज़ान ने 80.76 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनकी शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत  को 8 विकेट से पराजित कर दिया. उनके अलावा साद बेग ने भी 68 रन बनाए थे.

कैसा रहा है करियर

Azan Awais

अंडर 19 एशिया कप के पहले मुकाबले में अज़ान अवैस ने नेपाल के खिलाफ नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका अंडर 19 के खिलाफ 104 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वहीं बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ भी वे 105 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का हेड कोच