New Update
Azam Khan: बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत आज यानी 22 मई से होगी. पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडिंग्ले में होना है. लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बाबर और आजम पैसों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?
Babar Azam और Azam Khan का वीडियो हुआ वायरल
- दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी बस से यात्रा कर रहे हैं.
- बस में जाते वक्त बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने स्नैपचैट पर एक स्टोरी पोस्ट की.
- इसमें बाबर अपने साथी आजम खान (Azam Khan) से भी मजाक करते हुए पूछते हैं, ''अब्बा, क्या हो गया? क्या गर्मी बहुत ज्यादा है?"
- बाबर के सवाल पर आजम ने कहा, ''हां, बहुत गर्मी है.'' इस दौरान विकेटकीपर ने हाथ में डॉलर लेकर पसीना पोंछा.
- ये सब देखकर बस में बैठे सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे. आप इस घटना को वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
— gocvideo (@gocvideo) May 21, 2024
फैंस ने की दोनों खिलाड़ियों की आलोचना
- इस वीडियो को खुद बाबर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें आजम खान (Azam Khan) को नोटों से अपना माथा पोंछते हुए दिखाया गया है, जबकि बाबर आजम (Babar Azam) को उन्हें चिढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
- पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर अपने साथी विकेटकीपर खिलाड़ी आजम का नोटों के बंडल से पसीना पोंछते हुए एक वीडियो को बनाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
- इस घटना की प्रशंसकों ने काफी आलोचना की है. फैंस ने इसे बेशर्म और असंवेदनशील बताया है. खासकर पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए.
पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से जीतकर आ रही है वापस
- इसके अलावा अगर पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक बाबर आजम (Babar Azam) की सेना का ऐलान नहीं हुआ है.
- लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को टीम के लिए इस महत्वपूर्ण आयोजन से पहले अपनी रणनीतियों और फॉर्म को दुरुस्त करने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है.
- आपको बता दें कि इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान आयरलैंड दौरे से आ रहा है, जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.