पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले कुछ समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया है। तीनों फॉर्मेट की टीम की कमान बाबर आजम (Azam Khan)को ही सौंपी गई है। तो वहीं टी20 स्क्वाड में आजम खान को मौका मिला है। वह इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 8 जुलाई से शुरु होने वाला है।
Azam Khan को मिला मौका
पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले Azam Khan अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चा में रहे थे। हालांकि आजम ने अपना वजन कम करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे भले ही अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है और वह जल्द ही अपनी रास्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
टी20 क्रिकेट में Azam Khan ने 36 मैचों में 157.41 की स्ट्राइक रेट से अब तक 743 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने 45 छक्के जड़े हैं और चार अर्धशतक लगाया है। वह पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं और वह लंका प्रीमियर लीग में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं।
घरेलू प्रदर्शन के चलते हुए है आजम खान का चयन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे व टी20 आई सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान को 5 टी20 मुकाबले व 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। अब मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम का कहना है कि उन्होंने एक मैच विनिंग टीम तैयार करने का प्रयास किया है। साथ ही आजम खान (Azam Khan) को घरेलू प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है। मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा,
"हम अपने चयन में लगातार बने हुए हैं और क्रिकेटरों का वही मूल रखा है जो कुछ समय के लिए सेट-अप में रहे हैं। यह पाकिस्तान के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दौरा है क्योंकि हम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के साथ-साथ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों के हिस्से के रूप में। जमैका टेस्ट को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में गिना जाएगा।"
"इन बातों को ध्यान में रखते हुए और कप्तान बाबर आजम और मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक के परामर्श से, हमने एक मैच विनिंग टीम बनाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन साथ ही साथ चार अनुभवी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया और अनकैप्ड आजम खान को पुरस्कृत किया। उनका घरेलू प्रदर्शन, साथ ही उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए आवश्यक आत्मविश्वास भी दे रहा है।"
इस तरह है पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट की टीम
एकदिवसीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर
T20I टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अरशद इकबाल, Azam Khan, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर , सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर।
टेस्ट टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह (फिटनेस के अधीन) और जाहिद महमूद।