Axar Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है. लगभग 9 साल के करियर में वे किसी भी फॉर्मेट में अपना स्थान अबतक पक्का नहीं कर पाए हैं. हालांकि पिछले 2 साल में उन्हें टीम इंडिया की तरफ से अच्छे मौके मिले हैं. वे एशिया कप 2023 की टीम में शामिल थे और विश्व कप 2023 की शुरुआती टीम में भी शामिल थे लेकिन एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई इंजरी ने उनका विश्व कप 2023 में खेलने का सपना तोड़ दिया. अब उनके लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है.
ये खिलाड़ी बना अक्षर के लिए मुसीबत मुसीबत
जैसा कि हमने पहले बताया कि लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े होने के बावजूद अपना स्थान बनाने में अक्षर पटेल (Axar Patel) असफल रहे हैं. अब उनके मुसीबत थोड़ी और बढ़ गई है. दरअसल, एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से अक्षर पटेल की जगह पर सवालिया निशान लगा दिया है और अगर वो टीम में आया तो जो भी मौके अक्षर को मिल रहे हैं वो मिलने बंद हो जाएंगे. इस खिलाड़ी का नाम है आर साई किशोर (R Sai Kishore).
एशियन गेम्स में रहा है शानदार प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर (R Sai Kishore) ने एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. नेपाल के खिलाफ अपने पहले मैच में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए वहीं सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें सीनियर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
आर साई किशोर का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
26 साल के आर साई किशोर (R Sai Kishore) तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अबतक 30 प्रथम श्रेणी मैचों में इस गेंदबाज ने 113 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं 46 लिस्ट ए मैचों में 73 तथा 51 टी 20 मैचों में 71 विकेट लिए हैं. IPL में वे गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं. नेपाल के खिलाफ जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था तो दिनेश कार्तिक ने उनकी बड़ी प्रशंसा की थी और उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर बताया था.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बीच मुसीबत में फंसे हार्दिक पांड्या, अचानक क्रिकेटर के पास पहुंची पुलिस, चौंकाने वाला है मामला