'मेरा प्रदर्शन सबसे अच्छा...' मैन ऑफ द मैच बने अक्षर पटेल ने चयनकर्ताओं पर कसा तंज, अपनी गेंदबाजी की तारीफ में पढ़े कसीदे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Axar Patel

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। रायपुर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई, जिसमें अक्षर पटेल ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। कंगारू बल्लेबाज उनकी गेंदों पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। लिहाजा, इस प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल को मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिसको हासिल कर उन्होंने (Axar Patel) अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

Axar Patel ने की अपनी गेंदबाजी की तारीफ

Axar Patel

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कंगारू गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है। 1 दिसंबर को खेले चौथे टी20 मैच भी अक्षर पटेल ने बल्लेबाजों को खूब तंग किया और भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहें। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसे अपने नाम करने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि वह पहले मैच से ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए उनको रन के लिए एक-एक ओवर से मुझे तनाव नहीं होता।  उन्होंने बताया,

"पहले गेम से ही मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए रन के लिए एक-एक ओवर से मुझे तनाव नहीं होता। मैं सोच रहा था कि अपनी ताकत के साथ कैसे गेंदबाजी करूं, भले ही एक मैच में आप रनों के लिए जाएं। आप अपनी ताकत पर कायम रहें, मानसिक रूप से मजबूत रहें और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करें। मैंने वेड पर आक्रामक बने रहने की कोशिश की, भले ही वह बाएं हाथ का हो।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Axar Patel ने अपनी योजनाओं का किया खुलासा

Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने ब्रेक के दौरान अपनी गेंदबाजी पर काफी विचार किया है। अक्षर पटेल ने खुलासा किया,

"मुझे अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना था और डरने का कोई मतलब नहीं था कि अगर उसने मुझे मारा तो क्या होगा। आज मुझे जो विकेट मिला वह अपेक्षाकृत धीमी गेंद पर था, आप केवल एक तरफ से विकेट नहीं ले सकते। ब्रेक के दौरान मैं इसी बारे में सोच रहा था; ये छोटे-मोटे बदलाव फर्क लाते हैं और आप तभी जानते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं जब आप उन्हें मैच में आजमाते हैं।"

गौरतलब है कि चौथे मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच में भारत के लिए चार ओवर में 16 रन देते हुए 3 विकेट हासिल की और किफायती साबित हुए। बता दें कि अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस सूची में शुमार है। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci indian cricket team axar patel ind vs aus