World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 5 सिंतबर को कर दी गई थी. 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव का चयन वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद हुआ है तो युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का चयन वनडे फॉर्मेट में उनके अच्छे आंकड़ों के बाद भी नहीं हुआ. विश्व कप (World Cup 2023) की टीम के ऐलान के बाद ये तीनों नाम काफी सुर्खियों में रहे. टीम इंडिया में एक ऐसे भी खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसे शायद प्लेइंग XI में जगह भी न मिले. आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...
टीम इंडिया के साथ घूमने के लिए चयन
भारतीय टीम में विश्व कप (World Cup 2023) के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का चयन काफी हैरानी भरा रहा है. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के होते हुए उनकी जगह प्लेइंग XI में बनती ही नहीं इसके बावजूद टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर उन्हें मौका दिया गया है. जिस तरह की प्लेइंग XI टीम इंडिया की विश्व कप में संभावित है उसके मुताबिक अक्षर को टीम से साथ सिर्फ ट्रैवल करने को ही मिलेगा.
एशिया कप में मिला संकेत
अक्षर पटेल श्रीलंका में एशिया कप खेलने गई टीम इंडिया में भी शामिल हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे तथा नेपाल के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. शार्दुल ठाकुर को जगह मिल गई. बुमराह भारत लौटे थे तो मोहम्मद शमी को भी खेलने का मौका मिला था लेकिन अक्षर को नहीं मिला. इससे साफ है कि विश्व कप (World Cup 2023) में भी खेलना उनके लिए शायद सपना रह जाए.
वैसे भी अक्षर का वनडे में बल्लेबाजी औसत 18 है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 52 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. वहीं पिछले 10 वनडे मैचों में अक्षर पटेल के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है वहीं 6 बार वे दोहरे अंकों में नहीं पहुँच सके हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसके बावजूद उनका विश्व कप टीम में चयन हैरान करने वाला है.
चहल होते बेहतर विकल्प
हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के होते हुए अक्षर पटेल की जगह टीम में नहीं बनती थी. वे बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं लेकिन कुलदीप और जडेजा के होते उन्हें जगह नहीं मिल सकेगी. बेहतर होता कि भारतीय टीम में उनकी जगह युजवेंद्र चहल के रुप में एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाया जाता. भारतीय टीम में दाएं हाथ का कोई स्पिनर नहीं है. चहल भारत के लिए बेहतर विकल्प हो सकते थे. वे 72 वनडे में 121 विकेट ले चुके हैं.