अश्विन या अक्षर, कौन है वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का असली हकदार, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अश्विन या अक्षर, कौन है World Cup 2023 टीम में जगह बनाने का असली हकदार, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है. 28 सितंबर तक इस टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. अक्षर पटेल (Axar Patel) इंजर्ड हैं और संभावना जताई जा रही है कि 28 सितंबर को विश्व कप की टीम से उनका नाम कट सकता है और उनकी  जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह मिल सकती है.

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के अलग अलग राय हैं. कुछ का कहना है कि, अक्षर पटेल को टीम में बने रहना चाहिए उनकी इंजरी जल्द ठीक हो जाएगी. वहीं ज्यादातर फैन का मानना है कि अश्विन (R Ashwin) को मौका देना चाहिए. आईए देखते हैं कि टीम इंडिया के लिए मौजूदा परिस्थिति में अक्षर और अश्विन में से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए कौन बेहतर विकल्प है.

अक्षर या अश्विन बेहतर कौन?

Axar Patel- R Ashwin Axar Patel- R Ashwin

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर नजर डालें तो स्पिनर के रुप में सिर्फ कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के रुप में शामिल हैं जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. इन तीनों में समान यह है कि ये बाएं हाथ के स्पिनर हैं. टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है. आर अश्विन इस कमी को पूरी कर सकते हैं. वे दाएं हाथ के स्पिनर होने के साथ ही ऑफ स्पिनर हैं. उनके टीम में आने से लेग और ऑफ स्पिन का संतुलन बनेगा. इसलिए अश्विन अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प होंगे.

बल्लेबाजों में खौफ

R Ashwin R Ashwin

आर अश्विन एक संपूर्ण गेंदबाज हैं जबकि अक्षर पटेल विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं हैं. आर अश्विन के नाम से खासकर भारतीय पिचों पर विपक्षी गेंदबाजों के बीच खौफ रहता है. ये अनुभवी गेंदबाज अपनी स्पिन से कभी भी मैच का रुख भारत की तरफ से मोड़ सकता है. बीते समय में भी वे ऐसा कर चुके हैं लेकिन अक्षर पटेल से डरने वाली बात विपक्षी बल्लेबाजों के मन में नहीं है. ये उन्हें अश्विन के मुकाबले कमजोर बनाता है.

आंकडों में बेहतर कौन ?

R Ashwin-Axar Patel R Ashwin-Axar Patel

अगर वनडे करियर पर नजर डालें तो अनुभव और प्रदर्शन के लिहाज से अश्विन अक्षर पटेल पर भारी हैं. अश्विन ने 115 मैचों में 155 विकेट झटके हैं. उनकी इकोनॉमी 4.95 है. अक्षर पटेल ने 54 मैचों में 59 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 4.54 है. अक्षर पटेल को निचले क्रम का उपयोगी बल्लेबाज माना जाता है लेकिन ये वनडे विश्व कप है और फॉर्मेट जितना लंबा हो अश्विन बतौर बल्लेबाज उतना ही ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं. अक्षर ने 54 मैचों की 34 पारियों में 481 रन बनाए हैं.

अश्विन के नाम 63 पारियों में 707 रन हैं. टेस्ट में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके अश्विन निचले क्रम में जरुरत के मुताबिक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. इसलिए अनुभव, प्रदर्शन, संतुलन और टीम की जरुरत के हिसाब से अश्विन अक्षर पटेल पर भारी हैं और उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india r ashwin axar patel World Cup 2023