आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कोई न कोई खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है. लेकिन अभी तक डीसी की ओर से इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इसी बीच अब एक और अपडेट आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स अपना कप्तान बदल सकती है. 30 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी जाएगी.
Rishabh Pant नहीं रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन सूची देने का आदेश दिया है। इससे पहले, प्रशंसक खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज को लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं।
इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर मिली है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 से पहले बड़ा कदम उठाने वाली है। खबर की माने तो फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को कप्तान के पद से बर्खास्त करने का फैसला कर लिया है।
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कमान
दिल्ली कैपिटल्स का माना है कि ऋषभ पंत कप्तानी के दबाव के बिना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए आईपीएल 2025 में कप्तान के लिए वह अक्षर पटेल का रुख कर सकते हैं। हालांकि, अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि कोई और कप्तानी के पद के लिए उपयुक्त है तो यह जिम्मेदारी उसे भी दी जा सकती है। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि,
“हां, दिल्ली कैपिटल्स नई कप्तान के लिए देख रही है। संभावना है कि अक्षर पटेल नए कप्तान की जिम्मेदारी संभालें या फिर फ्रेंचाइजी देख सकती है कि आईपीएल ऑक्शन में कौन कप्तानी करने वाला अच्छा प्लेयर है। पंत दिल्ली के लिए टॉप रिटेंशन हैं, लेकिन लीडरशिप ग्रुप का मानना है कि वे कप्तानी के दबाव के बिना अच्छा खेलेंगे।”
ऋषभ पंत की कप्तानी में ऐसा रहा है दिल्ली का प्रदर्शन
ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह टीम के ट्रॉफी जीतने के सूखे को समाप्त नहीं कर पाए हैं। साल 2021 में उन्हें डीसी की कप्तानी सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने 43 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम 24 मैच ही जीत पाए हैं। इस दौरान टीम का जीत प्रतिशत 51.16% रहा है। बता दें कि 111 आईपीएल मैच में ऋषभ पंत 3284 रन ही बना पाए हैं।
यह भी पढ़ें: दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से Rohit Sharma होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर, ये 2 खिलाड़ी बनेंगे कप्तान और उपकप्तान