Ind vs Ban
Ind vs Ban

Axar Patel: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से खला जाएगा। भारतीय टीम बांग्लादेश को किसी भी तरह से कम आंकने की भूल नहीं कर सकती है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ खेली सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

खासकर से स्पिन गेंदबाजी के लिए भारतीय बल्लेबाज कैसी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच मुकाबला शुरू होने से पहेल ही अक्षर पटेल (Axar Patel) को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले के उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है। 

यह भी पढ़े – एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार जेम्स एंडरसन

IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट से बापू का इस वजह से कटेगा पत्ता! 

  • 19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
  • आपको बता दें ऑलराउंडर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टी20 विश्व कप से लेकर दिलीप ट्रॉफी तक उनका सफर शानदार रहा है।
  • अपनी टीम के लिए रन बनाने से लेकर विकेट लेना तक उन्होंने हर काम किया है लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी जगह खतरे में है। 

IND vs BAN पहले टेस्ट में खेलेंगे रविंद्र जडेजा

  • सारीज के पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। अब पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 चुनना भारतीय कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा।
  • चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहेगी तो भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी। रवीचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा स्पिन के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
  • ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम से बाहर ही बैठना पड़ेगा। इनके अलावा 2 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हो सकते हैं। 

जडेजा, अश्विन की कमाल की जोड़ी

  • भारत में खेले जाने वाले ज्यादातर टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में भारत के लिए रवीचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पहली पसंद होंगे।
  • जडेजा और अश्विन की जोड़ी बीते कई सालों से भारत केलिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हुए दिखते हैं। 
  • तो वहीं बात करें चाइनामैच स्पिनर कुलदीप यादव की तो वो इस Ind vs Ban सीरीज में कप्तान रोहित के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। कुलदीप यादव का मौजूदा फॉर्म बारतीय टीम के हित में साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़े – बांग्लादेश को दिन में तारे दिखाएगा ये भारतीय बल्लेबाज