विश्व कप 2023 से बाहर होने पर अक्षर पटेल का टूटा दिल, सोशल मीडिया बयां किया अपना दर्द, रोहित-द्रविड़ पर साधा निशाना
Published - 29 Sep 2023, 12:43 PM

विश्व कप से पहले टीम इंडिया को ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के रुप में बड़ा झटका लगा. एशिया कप में चोटिल हो जाने की वजह से पटेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को चुना गया है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हुआ. टीम इंडिया शनिवार को इग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले अक्षर पटेल सोशल मीडिया पर अपना दर्द सांझा किया है.
Axar Patel ने बंया किया अपना दर्द
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) अच्छी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने एशिया कप में बंग्लादेश के खिलाफ 42 रनों की शादार पारी खेली थी. हालांकि वह इस मैच में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप से हाथ धोना पड़ गया. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सकें.
वहीं विश्व कप शुरु होने से 6 दिन का समय शेष है. उससे पहले अक्षर पटेल (Axar Patel)) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर सनसनी मचा दी है. अक्षर ने एक फोटो शेयर किया है.
जिसमें एक मानव कंकाल हाथ में कैंची लिए दिल को काटता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि बाद में पटेल ने इस पोस्ट को डिलिट कर दिया गया. उनकी इस स्टोर से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि विश्व कप 2023 से बाहर होने पर उनके दिल को गहरी ठेस पहुंची है.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot-2023-09-29-181224.png)
प्लेइंग-11 में कुलदीप और अश्विन में कौन होगा शामिल?
विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है. जिसमें से 11 प्लेयर्स को ही प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन की टीम एंटी हो चुकी है. आश्विन को टीम में शामिल किए जाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की मुश्किल बढ़ गई है.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि दोनों खिलाड़ियों में प्लेइंग-11 में किसे शामिल किया जाएगा? बता दें कि अश्विन काफी अनुभवी खिलाड़ी है वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में माहिर है. ऐसे में कप्तान कुलदीप को बाहर कर अश्विन को विश्व कप की एकादश में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: IND vs PAK: पाकिस्तान टीम को भारत आते ही मिली बड़ी धमकी, भारतीय सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर