"इसे तो संन्यास ले लेना चाहिए" केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, तो आश्विन की गेंदबाज़ी पर लुटाया जमकर प्यार
"इसे तो संन्यास ले लेना चाहिए" केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, तो आश्विन की गेंदबाज़ी पर लुटाया जमकर प्यार

RR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शानदार लय में नजर आए। बुधवार को हुई भिड़ंत में उनकी गेंदबाज़ी राजस्थान के बल्लेबाज़ों के लिए काल बनकर टूटी। उनके सामने कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा रन नहीं कूट सके। उनकी कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते एलएसजी निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। ऐसे में जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर अश्विन की बॉलिंग की जमकर तारीफ़ हुई तो वहीं लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की किरकिरी कराई।

RR vs LSG: अश्विन की गेंदबाज़ी ने की लखनऊ के बल्लेबाज़ों के फ़ज़ीहत

RR vs LSG

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाज़ी एक बार फिर धीमी नजर आई। टीम के बल्लेबाज़ों ने टूक-टूक पारी करते हुए रन बटोरे। केएल राहुल ने 32 गेंद में 30 रन और काइल मेयर्स ने 42 गेंद में 51 रन बनाए। आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें। मार्कस स्टॉइनिस और निकोसल पूरन ने क्रमशः 21 और 29 रन बनाए।

लखनऊ के बल्लेबाज़ों के लिए रविचंद्रन अश्विन काल साबित हुए। उन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी कर विपक्षी टीम को रन बनाने से रोका। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट निकाले। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 5.75 का रहा। ऐसे में जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर अश्विन की बॉलिंग की जमकर तारीफ़ हुई तो वहीं लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की किरकिरी कराई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 32 चौके- 13 छक्के, हर ओवर में पलटा मैच, अर्जुन ने आखिरी विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को दिलाई तीसरी रोमांचक जीत

RR vs LSG: अश्विन की हुई वहावही तो लखनऊ के बल्लेबाज़ हुए ट्रोल