अक्षर पटेल (Axar patel) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन करती नजर आई है। शुरुआती तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम ने सीजन का शानदार आगाज किया। वहीं, वीरवार को दिल्ली का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से सामना हुआ। बेंगलुरू में हुई इस भिड़ंत में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। जवाब में डीसी ने 169 रन का स्कोर हासिल कर छह विकेट से मैच जीता। ऐसे में आइए जानते हैं कि कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का टीम की जीत पर क्या कहना है?
अक्षर पटेल ने इन्हें माना जीत का हीरो
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/Wk3eyIKCVydvrGBuCmYr.png)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को रौंदकर आईपीएल 2025 की अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि केएल राहुल, कुलदीप यादव और विपराज निगम ने जिस तरह प्रदर्शन किया वो काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने बताया,
" कुलदीप को हम सभी जानते हैं। जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे हैं उससे हर कोई वाकिफ हैं। वह कई सालों से ऐसा कर रहे हैं लेकिन मैं विप्रज की बात करना चाहूंगा। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, यहां तक कि 18वें ओवर में भी, वे आत्मविश्वास से भरे हुए थे। पिछले मैच में वो दबाव में था लेकिन जिस तरह से उसने गेंदबाज़ी की वो काबिले-तारीफ़ की है।"
टीम के रणनीति का किया खुलासा
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बात को आगे बढ़ाते हुए टीम की रणनीति का खुलासा किया और बताया कि शुरुआती ओवर में उन्होंने स्पिनर को गेंदबाजी के लिए क्यों भेजा था। डीसी के कप्तान ने खुलासा किया,
"जिस तरह से टीम खेल रही है, उससे हर कोई आत्मविश्वास से भरा है। चार में से चार मैच जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें तेज गेंदबाजों का सामना करना पसंद है, इसलिए मुझे लगा कि स्पिन का इस्तेमाल शुरू में करना एक अच्छा विकल्प था। गेंद रुक रही थी और कुछ उछाल भी था, इसलिए मुझे लगा कि पावरप्ले में स्पिनरों को खेलना मुश्किल होगा। मेरे द्वारा किया गया 19वां ओवर शायद रणनीति के हिसाब से एक गलती थी। लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम जीत गए हैं।"
इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के बांधे पुल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने केएल राहुल की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा कि,
"राहुल जैसा प्लेयर टीम होने पर बतौर कप्तान मेरे लिए भी काम आसान हो जाता है। मुझे पहले भी फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है, इसलिए मुझे पता है कि यह आसान नहीं है। बतौर बल्लेबाज़ यह काफी कठिन रहता है।उनके जैसे खिलाड़ी टीम में होना शानदार है। उन्होंने एक परिपक्व पारी खेली और चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी फॉर्म को जारी रखा है।"
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR Preview: जीत को तरस रही चेन्नई के सामने कोलकाता की चुनौती, कौन मारेगा बाजी, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल ने RCB के भेदी को दी एंट्री