R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में आर अश्विन ने पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपना नाम वापिस ले लिया था. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी थी. हालांकि अब आर अश्विन की जगह ये खिलाड़ी सीरीज़ में शामिल हो सकता है. इस खिलाड़ी को तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने अंतिम एकादश में जगह नहीं दी थी.
R Ashwin को होना पड़ा बाहर
राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था कि आर अश्विन की मां को मेडिकल इमरजेंसी है इसलिए उन्हें दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद राजकोट से चेन्नई लौटना पड़ा. आर अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लेकर भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज़ बने थे. हालांकि अब उनकी जगह सीरीज़ में इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
दरअसल आर अश्विन (R Ashwin) की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है. अक्षर को कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी थी ऐसे में अगर आर अश्विन चौथे और पांचवे टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं जुड़ते हैं तो अक्षर पटेल को अंतिम दो टेस्ट के लिए शामिल किया जा सकता है.
आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अगर बीच मैच से अपना नाम वापिस लेता है तो इस खिलाड़ी की जगह पर आने वाला खिलाड़ी बल्ले और गेंद के साथ कोई योगदान नहीं दे सकता है, ये खिलाड़ी केवल क्षेत्ररक्षक के तौर पर शामिल हो सकता है. अश्विन की जगह पर देवदत्त पडिक्कल तीसरे मैच में टीम में शामिल हुए हैं.
तीसरे मैच के लिए अहम थे आर अश्विन
भारतीय टीम तीसरे मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी. आर अश्विन के तीसरे मैच में बाहर होने से भारत का गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर हो जाएगा. अश्विन अब तक इस सीरीज़ में दमदार लय में दिखे हैं.पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा दूसरे मैच में भी उन्होंने 3 विकेट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला