भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद से ही उनके आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनने पर संशय बना हुआ है। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) मेगा टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कौन-सा खिलाड़ी लेगा?
Axar Patel की जगह लेगा ये खिलाड़ी?
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने 18 सितंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर अक्षर (Axar Patel) सही समय पर फिट नहीं होते हैं तो रविचंद्रन अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा,
"अश्विन और वॉशिंगटन के रूप में हमारे पास दो विकल्प हैं. हम अक्षर की चोट की स्थिति का पता लगने के बाद ही कोई फैसला करेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो हम किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी इस पर कयास लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमें उम्मीद है कि अक्षर फिट हो जाएंगे।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Axar Patel हुए चोटिल
गौरतलब है कि 17 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला गया था, जिसमें अक्षर पटेल के हाथ में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में जगह नहीं दी गई।
हालांकि, अक्षर पटेल (Axar Patel) आईसीसी द्वारा डी गई 28 सितंबर की डेडलाइन तक फिट नहीं हो पाते हैं तो रविचंद्रन अश्विन या वॉशिंगटन सुंदर को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अनुभव के कारण रविचंद्रन अश्विन के टीम में शामिल होने की संभावना अधिक है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा