अक्षर पटेल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Axar Patel Biography

अक्षर पटेल का जीवन परिचय (Axar Patel Biography):

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल टीम इंडिया में ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. अक्षर एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. अक्षर टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज हैं.

अक्षर पटेल का जन्म और फैमिली (Axar Patel Birth and Family):

Axar Patel Family Axar Patel Family

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. उनका पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है. उनके पिता राजेश पटेल और माता प्रीतिबेन पटेल हैं. अक्षर पटेल के बड़े भाई, संशिप पटेल एक इंजनियर हैं. उनकी एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम शिवांगी पटेल है. 26 जनवरी 2023 को अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ साथ सात फेरे लिए थे.

अक्षर पटेल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल
अक्षर पटेल का उपनाम  आक्सी, बापू और अक्कु
अक्षर पटेल का डेट ऑफ बर्थ 20 जनवरी 1994
अक्षर पटेल का जन्म स्थान नाडियाड, गुजरात
अक्षर पटेल की उम्र 29 साल
अक्षर पटेल के पिता का नाम राजेश पटेल
अक्षर पटेल की माता का नाम प्रीतिबेन पटेल
अक्षर पटेल के भाई का नाम संशिप पटेल
अक्षर पटेल की बहन का नाम शिवांगी पटेल
अक्षर पटेल की वैवाहिक स्थिति विवाहित
अक्षर पटेल की पत्नी का नाम मेहा पटेल

अक्षर पटेल का लुक (Axar Patel Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 0 इंच
वजन 62 किलोग्राम

अक्षर पटेल की शिक्षा (Axar Patel's Education):

अक्षर पटेल ने गुजरात के एक नीजी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया. बता दें कि अक्षर पटेल का नाम "Akshar" था, लेकिन उनके टीचर की गलती से उनके स्कूल सर्टिफिकेट में इसे "Axar" लिखा गया. तब से वह इस नाम का उपयोग कर रहे हैं.

अक्षर पटेल का शुरुआती करियर:

Axar Patel Axar Patel

अक्षर पटेल कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे. वह पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छे थे और मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब वह 9वीं कक्षा में थे, तो उनके दोस्त धीरेन कंसारा ने उनकी काबिलियत को देखा और उन्हें इंटर स्कूल टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा और वे मान गए. तब से अक्षर क्रिकेट खेलने में रुचि बढ़ी. लेकिन बचपन में अक्षर बहुत कमजोर और नाजुक थे. जो उनके माता-पिता के लिए चिंता का विषय था. इसलिए उनके पिता ने उन्हें जिम भेजा करते थे, लेकिन अक्षर ने शिकायत की कि उन्हें डमबल्स नहीं उठाने दिया जाता है. इसके बाद, वह फिट रहने के लिए क्रिकेट खेलने लगे. फिर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और प्रोफेशनल क्रिकेट सीखा.

अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Axar Patel's Domestic Career):

अक्षर पटेल ने 2012 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया. 22 फरवरी 2010 को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. 2 नवंबर 2012 को, उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया. हालांकि, 2013 सीज़न में अक्षर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया. उस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 46.12 की औसत से 369 रन बनाए. इसके अलावा 29 विकेट भी हासिल किए थे. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए 2014 में उन्हें बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

अक्षर पटेल का आईपीएल करियर (Axar Patel IPL Career):

Axar Patel Axar Patel

2013 में अक्षय पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक अनुबंध किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया. उस सीजन में अक्षर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 17 विकेट हासिल किए. किंग्स इलेवन पंजाब ने 2015 आईपीएल सीजन में अक्षर पटेल को बरकरार रखा और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 206 रन बनाने के अलावा 13 विकेट लिए.

2016 आईपीएल सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल ने पांच गेंदों में चार विकेट लिए और आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक ली. 2018 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें फिर से बरकरार रखा. लेकिन 2019 आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे वह फ्रेंचाइजी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दिल्ली कैपिटल्स ने बाद में उन्हें 2020 आईपीएल में बरकरार रखा. अक्षर अगले दो सीजन 2021 और 2022 ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला. 

2021 आईपीएल में अक्षर पटेल ने 40 रन बनाए और 6.65 की औसत से 15 विकेट लिए. 2022 सीजन में, उन्होंने 13 मैचों में 182 रन बनाकर केवल 6 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 2023 आईपीएल में 14 मैचों में 7.19 की औसत से 11 विकेट लिए और 28.30 की औसत से 283 रन बनाए. 

अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Axar Patel's International Career):

वनडे क्रिकेट–

2014 आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया. उनका एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ, जहां उन्होंने 59 रन देकर एक विकेट हासिल किया.  वह श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने 5 मैचों 11 विकेट लिए और 178 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए. 2015 क्रिकेट विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी अक्षर पटेल शामिल थे. लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला.

20 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद अक्षर आईसीसी वनडे रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए थे. हालांकि, 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद अक्षर टीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रहे. 2022 के वेस्टइंडीज दौरे में अक्षर पटेल ने भारतीय वनडे टीम में वापसी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले अक्षर ने तीसरे मैच में 40 रन और 1 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर पटेल को 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में उन्हें अनुभवी स्पिनर आर अश्विन से रिप्लेस कर दिया गया.

टी20 क्रिकेट–

17 जुलाई 2015 को अक्षय पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और चार ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत की टीम ने उन्हें स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में चुना. अक्षर ने भारत के लिए अब तक 45 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39 विकेट लिए हैं और 20.50 की औसत से 328 रन बनाए हैं. 

टेस्ट क्रिकेट–

जनवरी 2021 में, अक्षर पटेल को इंग्लैंड दौर में रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया. अक्षर ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच में सात विकेट लिए. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ पांच और सात रन ही बनाए. हालांकि, उन्होंने दूसरे मैच में 11 विकेट लेकर अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बनाया, लेकिन बल्ले से कोई रन नहीं बना सके. सीरीज के अंतिम मैच में अक्षर ने 43 रन बनाते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक और शानदार नौ विकेट लिए. उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए हैं.

अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Axar Patel's International Debut):

  • वनडे डेब्यू- 15 जून 2014 बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में
  • T20I डेब्यू- 17 जुलाई 2015 जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 
  • टेस्ट डेब्यू- 13 फरवरी 2021 इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में

अक्षर पटेल का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Axar Patel’s Career Summary):

Axar Patel Axar Patel

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 14 27 1064 55 2.51 19.34 11/70
वनडे (ODI) 57 52 1972 60 4.53 32.86 3/24
टी20 (T20) 52 50 1186 49 7.26 24.20 3/9
आईपीएल (IPL) 136 134 3421 112 7.24 25.31 4/21

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक
टेस्ट (Test) 14 22 646 84 35.88 52.30 0 0 4
वनडे (ODI) 57 36 489 64* 18.80 97.99 0 0 2
टी20 (T20) 52 31 361 65 19.41 144.40 0 0 1
आईपीएल (IPL) 136 101 1418 54 20.55 130.81 0 0 1

अक्षर पटेल के रिकॉर्ड (Axar Patel Records):

  • 2012-13 के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई का अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी.
  • 16 फरवरी 2021 को, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज बने. वह ऐसा करने वाले दिलीप दोशी के बाद बाएं हाथ के दूसरे स्पिनर भी बने.
  • अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • अक्षर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.
  • अक्षर पटेल के नाम पहले 5 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड है. पटेल ने अबतक 5 टेस्ट में 5 बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को आउट करके हैट्रिक ली.

अक्षर पटेल पसंद और नापसंद (Axar Patel’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह
पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोन
पसंदीदा सिंगर यो यो हनी सिंह
पसंदीदा खाना गुजराती खाना

अक्षर पटेल को प्राप्त अवॉर्ड (Axar Patel’s Awards):

साल पुरस्कार
2014 बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 
2014 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

अक्षर पटेल की शादी (Axar Patel’s Marriage):

Axar Patel with his Wife Meha Axar Patel with his Wife Meha

26 जनवरी 2023 को, भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अपनी प्रेमिका मेहा पटेल के साथ शादी की. मेहा और अक्षर बहुत लंबे समय से डेट कर रहे थे. दोनों की सगाई पिछले साल 20 जनवरी को हुई थी. अक्षर पटेल की शादी में कई भारतीय क्रिकेटर्स शामिल हुए. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की गईं. बता दें कि मेहा पटेल एक डायटीशियन और न्यूट्रिशियन हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर डायट प्लान साझा करती रहती है. मेहा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. मेहा आए दिन अपनी और अक्षर की कई तस्वीरें अपने प्रशंसकों से साझा करती रहती है.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- मोहम्मद शमीजसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंहमुकेश कुमार

अक्षर पटेल की नेटवर्थ (Axar Patel’s Networth):

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल आज करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये है. आईपीएल अनुबंध और बीसीसीआई सैलरी अक्षर की आय का मुख्य स्रोत हैं. बीसीसीआई अनुबंध में ग्रेड बी वाले खिलाड़ियों को अक्षर दिया गया है. जिससे उन्हें प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को आईपीएल 2023 में मिनी ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. क्रिकेट के अलावा अक्षर विभिन्न ब्रांडों का विज्ञापन से अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनके पास गुजरात के नडियाद में एक आलीशान घर है. अक्षर अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर नडियाद में "राजकिरण" नामक बंगले में रहते हैं. इसके साथ ही अक्षर पटेल के पास देश के विभिन्न शहरों में रियल एस्टेट संपत्ति भी है.

अक्षर पटेल की कुल सम्पत्ति (Net worth) लगभग 45 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी 3 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस 6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस 3 लाख  रुपये
आईपीएल 9 करोड़ रुपये

अक्षर पटेल ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Axar Patel Brand Endorsements):

  • Fancode
  • Apollo
  • JIo
  • Ebix Cash
  • boAt
  • SG Cricket
  • CoinSwitch Kuber
  • GamToss
  • Cricuru
  • JSW Sports

अक्षर पटेल कार कलेक्शन (Axar Patel Car Collection):

कार  कीमत
Landrover Discovery 50 लाख
Mercedes SUV 63 लाख
Hyundai Car 15 लाख

अक्षर पटेल के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Axar Patel):

  • भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद, गुजरात में हुआ था. वह बचपन में बहुत कमजोर थे.
  • अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है. अक्षर पटेल के नाम की स्पेलिंग “Akshar” थी, लेकिन उनके स्कूल टीचर की गलती के कारण उनके स्कूल सर्टिफिकेट में इसे “Axar” लिख दिया गया और तब से वह इस नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं
  • अक्षर पटेल कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे. उनका सपना एक इंजीनियर बनना था. अक्षर स्कूल में बहुत होनहार विधार्थी थे. 
  • अक्षर के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि वह चाहते थे कि वह एक क्रिकेटर बने.
  • अक्षर के एक दोस्त धीरेन कंसारा ने भी उनके शुरुआती क्रिकेट के दिनों में उनकी बहुत मदद की. जब वह नौवीं कक्षा में थे, तब उन्होंने अक्षर को इंटर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजी किया.
  • अक्षर पटेल युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और वह एक दिन उनकी तरह बल्लेबाजी करने की इच्छा रखते हैं.

अक्षर पटेल की पिछली 10 पारियां (Axar Patel’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट बैटिंग बॉलिंग तारीख
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 27 & 45 1/24 & 1/75 02 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 44 & 17 2/33 & 1/74 25 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I 2/17 14 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20I 2/23 11 जनवरी 2024
भारत बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय 1 1/48 21 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय 7 0/22 19 दिसंबर 2023
भारत बनाम साउथ अफ्रीका एकदिवसीय 17 दिसंबर 2023
गुजरात बनाम बंगाल लिस्ट A 17 0/43 09 दिसंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20I 31 1/14 03 दिसंबर 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20I 0 3/16 01 दिसंबर 2023

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको अक्षर पटेल का जीवन परिचय (Axar Patel’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. अक्षर पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

A. अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद, गुजरात में हुआ था.

Q. अक्षर पटेल की उम्र कितनी है?

A. 29 साल

Q. अक्षर पटेल की पत्नी कौन है?

A. मेहा पटेल

Q. अक्षर पटेल आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. दिल्ली कैपिटल्स

Q. अक्षर पटेल का जर्सी नंबर कितना है?

A. अक्षर पटेल का जर्सी नंबर 20 नंबर है.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली, विवाद और कुछ दिलचस्प जानकारियां

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

indian cricket team axar patel