वेस्टइंडीज पहुंचते ही गेंदबाजी करना भूले आर अश्विन, भरत और अक्षर पटेल ने मिलकर कर दी दिग्गज की पिटाई, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Axar-patel-and-ks-bharat-attack-r-ashwins-bowling-in-west-indies watch video

R Ashwin: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से करेगी. मेन इन ब्लू वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. चूंकि टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार का सामना करना पड़ा था इस लिहाज़ से यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया के अभ्यास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षर पटेल और वीकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन (R Ashwin) की गेंद पर जमकर शॉट खेल रहे हैं.

R Ashwin को लिया आड़े हाथ

Axar Patel

टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए अपने अभ्यास का आगाज़ कर चुकी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि आर अश्विन (R Ashwin) गेंदबाज़ी कर रहे हैं इस दौरान अक्षर पटेल उनकी गेंद पर तेज़ी के साथ शॉट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के साथ वेस्टइंडीज़ की टीम पर कहर बन कर टूट सकते हैं. अभ्यास सत्र के दौरान अक्षर पटेल आक्रामक अंदाज़ में आर अश्विन की गेंद पर शॉट खेलते हुए दिखें.

केएस भरत ने भी दिखाई क्लास

KS Bharat

वहीं इस वीडियो के दूसरी ओर केएस भरत भी अपना क्लास दिखाते हुए दिखाई दिए. आर अश्विन (R Ashwin)की फिरकी गेंदबाज़ी के सामने केएस भरत ने भी फ्रंट-फुट निकाल कर डिफेंस किया. बहरहाल दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद की जा रही है. आपको बता दें कि 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा किसे प्लेंइंग इलेवन का हिस्सा बनाते हैं.

विराट कोहली ने भी लिए मज़े

Virat Kohli

वहीं इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अभ्यास सत्र के दौरान कॉफी का मज़ा लेते हुए दिखाई दिए. दरअसल अभ्यास सत्र के दौरान बारिश हो गई थी इस दौरान विराट कोहली स्टेंड में बैठ कर कॉफी का मज़ा लेते हुए दिखाई दिए. विराट कोहली का भी बल्ला वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli r ashwin axar patel KS Bharat