Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहली बार कोई मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. ये मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच में खेला गया. इस बड़े और रोमांचक मैच पर भारतीय क्रिकेट फैंस की नजर थी लेकिन टॉस के समय एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं सी होगी. हार्दिक एक बार फिर से शर्मसार हो गए. आईए बताते हैं पूरी घटना के बारे में...
Hardik Pandya की हुई बेइज्जती
- मुंबई इंडियंस और आरआर के बीच हुए मैच से पहले टॉस के लिए जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिल्ड में पहुँचे तो होस्ट और कमेंटेटर के रुप में वहां पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर मौजूद थे.
- टॉस के पहले संजय ने दोनों टीमों के कप्तानों हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का नाम लिया.
- हार्दिक का नाम लेते हुए संजय मांजरेकर मे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से अच्छे तरीके से पेश आने और हार्दिक के लिए चियर करने का अनुरोध किया. लेकिन नजारा ठीक उल्टा था.
- हार्दिक का नाम सुनते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया जैसे मातम पसरा हो.
- ये हार्दिक के लिए इशारा था कि मुंबई के फैंस उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान के रुप में स्वीकार नहीं कर पाए हैं.
- फैंस का खामोश हो जाना हार्दिक के लिए बेइज्जती थी और इस बेहद असहज करने वाले पल को उन्होंने किसी तरह जिया.
- इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals win the toss and elect to bowl against @mipaltan #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/pziDfHNIci
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2024
गुजरात और हैदराबाद में भी यही हाल
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरे थे. इस मैच में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
- हार्दिक के सामने रोहित के नारे लगे तो हार्दिक का नाम लेकर फैंस ने अपशब्द भी कहे. इसके बाद दूसरे मैच के लिए हार्दिक पांड्या हैदराबाद पहुँचे थे.
- एसआरएच के खिलाफ हुए इस मैच में भी हार्दिक को ट्रोल किया गया था.
कप्तान बनने के बाद शुरु हुई मुसीबत
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुसीबत तब शुरु हुई जब आईपीएल 2024 से ठीक पहले वे गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस आए और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान बना दिया.
- ये फैसला फैंस के गले नहीं उतरा. फैंस इसके लिए मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और हार्दिक को दोषी मान रहे हैं.
- सीजन के शुरु होने से पहले फैंस हार्दिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे लेकिन लीग के शुरु होने के बाद हार्दिक को हर मैच में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से अपने खत्म करियर में इस खिलाड़ी ने फूंक दी जान, 5 साल बाद होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री?
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने भारत को दे दिया दूसरा जहीर खान, T20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर भारत को बना देगा चैंपियन