IPL 2021: आवेश खान ने बताया कैसे महेंद्र सिंह धोनी के लिए उन्होंने बिछाया था जाल

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: आवेश खान ने बताया कैसे महेंद्र सिंह धोनी के लिए उन्होंने बिछाया था जाल

आईपीएल के नए सीजन का दूसरा मैच दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला गया. दोनों की ही कमान विकेटकीपरों के हाथ में थी. लेकिन, दिल्ली ने बहुत आसानी से बाजी मार ली. इस मैच में दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने चेन्नई के दो सबसे महत्वपूर्ण विकेट फाफ डूप्लेसिस और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट झटके थे. जिसके बाद खान साहब की बहुत तारीफ हुई.

सपना हुआ पूरा

avesh khan

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का कहना है कि काफी लम्बे समय के बाद उनका सपना पूरा हुआ है. आवेश ने चेन्नई के खिलाफ दो विकेट झटके और दोनों ही बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया था. इनमें से एक विकेट पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का था. इस बारे में आवेश का कहना है कि तीन साल पहले भी उन्हें माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था, लेकिन किसी ने उनका कैच छोड़ दिया था. अब जाकर यह ख्वाब पूरा हुआ है.

ऋषभ ने जताया भरोसा

pant

आवेश खान (Avesh Khan) का कहना है कि

पहले ओवर में ही फाफ डू प्लेसिस का विकेट लेने से मुझे कांफिडेंस मिला था. साथ ही कप्तान ऋषभ पंत ने भी मुझ पर भरोसा जताया. हम सबको पता था कि माही भाई ने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में उनपर दबाव बनाया जा सकता है.  मैं इसमें कामयाब रहा और तीन साल बाद मुझे धोनी का विकेट मिल ही गया. पहला मैच जीतने से हम सभी का मनोबल बढ़ा है. मैंने इस बीच अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है.

टीम में रबाडा और नोर्त्जे हैं

Kagiso-Rabada

24 वर्षीय आवेश खान (Avesh Khan) का कहना है कि हमारी टीम में सबसे अच्छे कगिसो रबाडा ने पिछले साल पर्पल कैप जीता था और एनरिक नोर्त्जे ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. हमारे पास इशांत शर्मा जैसा विश्वस्तरीय गेंदबाज है. उनकी मदद से हम टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं. पहला मैच जीतने वाली दिल्ली का अगला मुकाबला 15 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स से होगा.

महेंद्र सिंह धोनी अवेश खान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021