Tilak Varma

दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण में शतक जड़ भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सनसनी मचा दी है। 14 सितंबर को अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में तीसरे मैच के तीसरे दिन का खेला हुआ, जिसमें तिलक वर्मा ने सधी हुई पारी खेली और अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पांचवां शतक पूरा किया। इसके बाद वह भावुक होकर जश्न मनाते दिखे, जबकि उनके खिलाड़ी आवेश खान ड्रेसिंग रूम में खुशी से नाचने लगे। तिलक वर्मा (Tilak Varma) के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शतक जड़ने के बाद भावुक हुए Tilak Varma

  • भारत में दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है इस बीच तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बल्ला भी कहर बरपाता नजर आया।
  • इंडिया ए की ओर से खेकते हुए वह काफी प्रभावशाली रहे। पहली पारी में तिलक वर्मा 10 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और रनों की झड़ी लगा दी।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इस बल्लेबाज ने सात चौके जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 177 गेंदों में सौ रन का आंकड़ा पूरा कर लिया।

आवेश खान आए नचाते नजर

  • तिलक वर्मा ने 193 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 111 रन बनाए। उनकी इस पारी के बूते इंडिया ए ने 450 से भी ज्यादा रन की लीड हासिल कर ली। शतक पूरा करने के बाद तिलक वर्मा काफी भावुक नजर आए।
  • उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शाश्वत रावत को गले से लगाया। वहीं, दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में आवेश खान नाचते दिखाई दिए। वहीं, अब तिलक वर्मा (Tilak Varma) के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • बता दें कि यह तिलक वर्मा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पांचवां शतक है। इस फॉर्मेट के 16 मुकाबले की 24 पारियों में वह 1170 रन बना चुके हैं।

Tilak Varma के अलावा इस खिलाड़ी ने लगाया शतक

  • मैच की बात की जाए तो इंडिया ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन स्कोरबोर्ड लगाए। जवाब में इंडिया डी टीम देवदत्त पाडिक्कल की तूफ़ानी पारी की मदद से 183 रन बना सकी।
  • इसके बाद प्रथम सिंह और तिलक वर्मा के शतक के बूते इंडिया डी टीम ने 380 रन का स्कोर हासिल कर पारी घोषित कर दी। इस बीच मयंक अग्रवाल ने 56 रन और शाश्वत रावत ने अर्धशतक लगा।

यह भी पढ़ें: कौन है 20 साल का ये गेंदबाज, जिसके सामने थर-थर कांपे संजू सैमसन, पलक झपकते दे दिया विकेट

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने दिखाया रौद्र रूप, पाकिस्तान की खूंखार तरीके से पिटाई करते हुए बनाए 790 रन