New Update
Mohammed Shami: फिलहाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन चल रहा है. इसी बीच 27 वर्षीय एक भारतीय तेज गेंदबाज का करियर संकट में आ गया है. इसकी वजह उनका खुद का ही लगातार खराब प्रदर्शन है. महज 27 साल की उम्र में उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.
दिलचस्प बात यह है कि जब इस गेंदबाज ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था तो उन्हें स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था. लेकिन, जिस तरह से वो लगातार बल्लेबाजों का निशाना बन रहे हैं, उसे देख उनके करियर के खत्म होने होने की संभावनाएं तेज हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज?
खतरे में आया Mohammed Shami का रिप्लेसमेंट
- दरअसल, जिस खिलाड़ी को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि आवेश खान हैं.
- जिनका प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल सीजन में बेहद खराब रहा है. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले सबसे महंगे गेंदबाज साबित हो रहे हैं.
- बीते दिन गुजरात टायटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने ओवर में 1 विकेट लिया था.
- साथ ही 12 की इकोनॉमी से कुल 48 रन लुटाए थे. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि वह गेंदबाजी में कितने महंगे साबित हो रहे हैं.
आवेश खान ने अब तक 5 मैचों में किया है निराश
- सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में आवेश खान का यही हाल है. वह ना तो विकेट ले पा रहे हैं और ना ही किफायती गेंदबाजी कर पा रहे हैं.
- गुजरात से पहले आरसीबी के खिलाफ भी आवेश एक विकेट नहीं ले सके थे और 48 रन लुटा दिए थे.
- आईपीएल 2024 में अब तक उनके ओवरऑल गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 5 मैचों में 19 ओवर फेंके हैं, जिसमें गेंदबाज ने 9 की इकोनॉमी और 56 की औसत से सिर्फ तीन विकेट लिए हैं.
- साथ ही 174 रन भी खर्च किए हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मुश्किल मिलना मुश्किल है.
- इतना ही नहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से उनकी तुलना करना भी सही नहीं होगा. क्योंकि शमी विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और वो हर परिस्थिति में विकेट लेना जानते हैं.
आवेश खान का अंतरराष्ट्रीय करियर
- आवेश खान के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 8 वनडे मैचों में 36.55 की औसत और 5.54 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं.
- वनडे में 4/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा उन्होंने अब तक खेले 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 18 पारियों में 18 सफलताएं हासिल की हैं.
- इस प्रारूप में 4/18 उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.