प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से इन 3 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में बनाई जगह, वरना रणजी खेलने के भी नहीं लायक

author-image
Nishant Kumar
New Update
प्रदर्शन नहीं बल्कि सेटिंग से इन 3 खिलाड़ियों ने Team India में बनाई जगह, वरना रणजी खेलने के भी नहीं है लायक

Team India: अक्सर देखा जाता है कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाते हैं. उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी को टीम में जोड़ लिया जाता है. जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं होता है . टीम इंडिया में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं. जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन वो टीम में अभी भी बने हुए हैं. आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. जो भारतीय टीम में ऐसे ही बने हुए हैं.

आवेश खान

Avesh Khan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तेज गेंदबाज आवेश खान का. आपको बता दें कि आवेश खान ने टीम इंडिया (Team India)के लिए अब तक 20 मैच खेले हैं. उन 20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन अभी भी टीम भारत में ही है. आवेश खान ने भारत के लिए 5 वनडे मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. जबकि 15 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 13 विकेट लिए हैं. इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चयनकर्ता प्रभार को मौका दे रहे हैं.

जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

दूसरा नाम आता है जयदेव उनादकट का. जयदेव उनादकट को करीब 13 साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सके. जयदेव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए टीम इंडिया (team India) में शामिल किया गया थ. तब से वह टीम इंडिया के साथ हैं लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके मिलते रहे हैं. जयदेव उनादकट के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टेस्ट खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 3 वनडे में 9 और टी20 में 14 विकेट हैं.

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh iyer

वेंकटेश अय्यर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। अय्यर को हाल ही में एशियाई खेलों की टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था। अगर उनके करियर की बात करें तो अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए हैं.

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में अय्यर ने बल्लेबाजी में 133 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 5 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.18 की रही है. इसका अंदाजा इस प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. उनका चयन प्रदर्शन के आधार पर भी नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें: BCCI के आगे फिर PCB ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की ये बड़ी शर्त मानने को तैयार हुई पाकिस्तान टीम

team india Venkatesh iyer avesh khan Jaydev Unadkat