LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है और नियमित कप्तान के एल राहुल के बिना भी लखनऊ प्लेऑफ की रेस में बनी है और संभव है कि अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले. लखनऊ के लिए पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों निराशाजनक खेल दिखाया है जिसने टीम की चिंता बढ़ाई है. निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में एक नाम आवेश खान (Avesh Khan) का भी है.
आवेश ने किया निराश
आवेश खान (Avesh Khan) ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और लखनऊ को प्लेऑफ में पहुँचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी लेकिन इस सीजन में आवेश ने निराश किया है. आवेश खान ने IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 8 विकेट ले सके हैं.
उनकी इकोनॉमी भी 9.76 रही है. यही वजह है कि मुंबई के खिलाफ उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा गया था और मोहसिन खान को जगह दी गई थी जिन्होंने आखिरी ओवर में करिश्मा करते हुए लखनऊ (LSG) को जीत दिलाई थी. मोहसिन के इस प्रदर्शन के बाद आवेश (Avesh Khan) के लिए लखनऊ प्लेइंग में लौटना मुश्किल हो गया है.
लखनऊ ने किया था रिटेन
आवेश खान (Avesh Khan) ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 18 विकेट लिए थे. उनके इसी प्रदर्शन की वजह से लखनऊ ने उनपर भरोसा किया था और उन्हें 10 करोड़ की भारी भरकम राशी में रिटेन किया था. आवेश खान IPL 2023 में लखनऊ के भरोसे पर अबतक खड़ा उतर पाने में असफल रहे हैं.
मोहसिन या आवेश
मोहसिन खान के पिछले मैच में प्रदर्शन के बाद उन्हें कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग में जगह मिलना तय है देखना होगा कि आवेश खान प्लेइंग XI में जगह बना पाते हैं या नहीं. आवेश खान के साथ अच्छी बात ये है कि उनके पास स्पिड है जिसका फायदा लखनऊ शुरुआती ओवरो में उठाना चाहेगी. हो सकता है उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में 20 मई कोलकाता के खिलाफ मैच में शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें- “मेरी वजह से ही हार गए”, दिल्ली के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद शिखर धवन ने मानी अपनी गलती, बताया कहां हुई सबसे बड़ी चूक