Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम ने मैच पारी और 32 रन के अंत से गंवाया. इस करारी हार के बाद बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है और संभव है कि अगले टेस्ट में वो टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में दिखाई दे.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी ने भी काफी निराश किया था. भारत पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 131 रन बना पाया. वहीं अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में 408 रन बना दिए. भारतीय टीम की गेंदबाजी खराब रही इसी वजह से अफ्रीका इतने रन बना पाने में सफल रहा. इसी वजह से दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) में आवेश खान को जोड़ा है.
आवेश खान (Avesh Khan) का अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा था और साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हैं. इसी आधार पर इन्हें टेस्ट में मौका दिया गया है. आवेश अपनी स्पीड से भारतीय टीम को फायदा पहुँचा सकते हैं. बता दें कि आवेश खान ने अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
आवेश खान (Avesh Khan) को टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह चुना गया है. शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन वे अनफिट हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्हीं के स्थान पर आवेश खान को टीम में जगह दी गई है. विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शमी की कमी टीम ने पहले टेस्ट में महसूस की.
दूसरे टेस्ट के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान
ये भी पढें- फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, वजह है बेहद चौंकाने वाली