Avesh Khan IPL Career: आवेश खान का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Avesh Khan

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. बाद में, वह दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. आवेश खान ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 63 मैच खेले हैं और उन्होंने 26.68 की औसत से 74 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 4/24 है.

आवेश खान का आईपीएल करियर (2017-24)

Avesh Khan Avesh Khan

आवेश खान को 2017 आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 14 मई 2017 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और एक विकेट हासिल किया. उस सीजन उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला. अगले सीजन, 2018 आईपीएल नीलामी में आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, शुरुआती तीन सीजन में आवेश को सिर्फ 8 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उसने 4 विकेट लिए. 2021 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें बरकरार रखा.

2021 आईपीएल में आवेश खान 16 मैचों में 24 विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. फिर 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनके बेस प्राइस का 50 गुणा था. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. 2022 सीजन में, आवेश ने 13 मैचों में 8.73 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट हासिल किए. 2023 आईपीएल के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया. 

Avesh Khan Avesh Khan

उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए 9 मैचों में 9.76 की इकोनॉमी से 8 विकेट झटके. हालांकि, 2024 आईपीएल नीलामी से पहले आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर लिया. आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आवेश ने 16 मैचों में 9.59 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए. आवेश खान आईपीएल में अब तक 74 विकेट ले चुके हैं.

बॉलिंग रिकॉर्ड–

वर्ष मैच गेंद रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट बेस्ट
2024 16 54.5 526 19 27.68 9.59 3/27
2023 9 29 283 8 35.38 9.76 3/25
2022 13 47.4 416 18 23.11 8.73 4/24
2021 16 61 450 24 18.75 7.37 3/13
2020 1 4 42 0 0.00 10.50 0/42
2019 1 3 30 0 0.00 10.00 0/30
2018 6 19 204 4 51.00 10.73 2/29
2017 1 4 23 1 23.00 5.75 1/23
कुल 63 222.3 1974 74 26.68 8.87 4/24

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
2024 15 10 7* - 200.00 0 0 1 0
2023 9 0 0* - 0.00 0 0 0 0
2022 13 22 12 22.00 169.23 0 0 0 3
2021 16 5 5* 0.00 166.66 0 0 1 0
2020 1 0 0 0.00 0.00 0 0 0 0
2019 1 4 4* 0.00 133.33 0 0 1 0
2018 6 0 0 0.00 0.00 0 0 0 0
2017 1 0 0 0.00 0.00 0 0 0 0
कुल 62 41 12 41.00 164.00 0 0 3 3

आवेश खान आईपीएल नीलामी कीमत

Avesh Khan Avesh Khan

आवेश खान को सबसे पहले 2017 आईपीएल की नीलामी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. अगले साल, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 70 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. चार साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के बाद, आवेश खान को 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था, जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. फ्रेंचाइजी ने 2023 सीजन उन्हें 10 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया. 2024 आईपीएल नीलामी से पहले आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया.

वर्ष टीम कीमत
2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 लाख रुपये
2018 दिल्ली कैपिटल्स 70 लाख रुपये
2019 दिल्ली कैपिटल्स 70 लाख रुपये
2020 दिल्ली कैपिटल्स 70 लाख रुपये
2021 दिल्ली कैपिटल्स 70 लाख रुपये
2022 लखनऊ सुपरजायंट्स 10 करोड़ रुपये
2023 लखनऊ सुपरजायंट्स 10 करोड़ रुपये
2024 राजस्थान रॉयल्स 10 करोड़ रुपये

आईपीएल आवेश खान के रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी (2022 में 10 करोड़ रुपये).
  • 2021 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधितक विकेट लेने वाले गेंदबाज (24).
rajasthan royals avesh khan