जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बनते ही पान की दुकान लगाने वाले के बेटे को दी टीम में एंट्री, रोहित-हार्दिक ने कर दिया था करियर बर्बाद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jasprit Bumrah ने कप्तान बनते ही पान की दुकान लगाने वाले के बेटे को दिया मौका, रोहित-हार्दिक ने कर दिया था करियर बर्बाद

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज़ को अपने नाम करने के बाद 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 18 अगस्त से होने है.

आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया में पान की दुकान लगाने वाले के बेटे को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने मौका नहीं दिया था.

Jasprit Bumrah की अगुवाई में खेलेगा ये गेंदबाज़

Avesh Khan

दरअसल बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसकी कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)संभालेंगे. खास बात यह है कि इस टीम में आवेश खान को भी चुना गया है, जिनके पिता कभी इंदौर की गलियों मे पान की गुमटी लगाया करते थे.

हालांकि कुछ समय़ बाद नगर निगम ने उनकी पान की गुमटी को हटा दिया था. अब आवेश खान की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 31 अगस्त साल 2022 में खेला है.

पहले भी मिल चुका है मौका

Avesh Khan

आईपीएल 2021-22 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद आवेश खान को टीम इंडिया के लिए मौका मिला था. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच में केवल 3 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 15 टी-20 मैच में उन्होंने 13 विकेट हासिल किया है.

हालांकि आईपीएल 2023 में भी आवेश खान ने कुछ खासा कमाल नहीं किया था. उन्होंने 9 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में उन्हें अपनी प्रतिभा को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

jasprit bumrah avesh khan IRE vs IND