हार्दिक से लेकर रोहित तक किसी कप्तान ने नहीं दिया भाव, सिर्फ 26 साल की उम्र में बर्बाद हो गया इस खिलाड़ी का करियर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India - Avesh Khan

आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के बाद से बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट से आराम दिया है. जिसके चलते अब इस प्रारूप में टीम की कमान और कोई नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं. ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की युवा टीम खेल रही है. हालांकि इसी बीच एक युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ को टीम इंडिया से पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. एशिया कप 2022 से पहले वह लगातार टीम में बने हुए थे. लेकिन अब उनका दूर-दूर तक कोई नामो निशान नहीं है.

26 की उम्र में बर्बाद हो रहा है करियर

Avesh Khan

एशिया कप 2022 तक मध्य प्रदेश के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) लगाताकर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के ज़रिए भारत की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला था.

ग़ौरतलब है कि वह इस मौके को भुना नहीं पाए. भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार मौका दिया और उन्हें बैक भी किया. लेकिन आवेश (Avesh Khan) ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जिसके बाद उन्हें अचानक टीम से ड्रॉप कर दिया गया और वह अब तक भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं कर पाए.

एशिया कप में हुए पूरी तरह से फ्लॉप

Avesh Khan

एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. जिसके चलते एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) का चयन किया गया था. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में भी खान ने अपनी खराब गेंदबाज़ी से सबको निराश किया था. आवेश ने एशिया कप में कुल 2 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 12 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 72 रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट हासिल किए. आवेश के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया.

ऐसा रहा है अब तक Avesh Khan का अंतरराष्ट्रीय करियर

Avesh Khan

आपको बता दें कि आवेश खान (Avesh Khan) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 15 T20I और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने T20I में 9.10 की साधारण सी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट झटके हैं. इसके अलावा बात करें एकदिवसीय फॉर्मेट की तो, वनडे में आवेश खान ने अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं.

जिसमें उन्होंने 6.02 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए हैं. बहरहाल, जिस तरह का टीम इंडिया में इस समय कॉम्पिटिशन चल रहा है. उसे देखकर आवेश का टीम में वापसी करना नामुमकिन लग रहा है.

यह भी पढ़े: रणजी ट्रॉफी में रोहित ने मचाई सनसनी, 64 चौके और 6 छक्कों की मदद से ठोके 575 रन

bcci team india indian cricket team avesh khan