W,W,W,W,W,W... Avesh Khan ने बड़ौदा के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, विकेटों का छक्का लगाकर 290 रन से MP को दिलाई धमाकेदार जीत∼
Avesh Khan: भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हालिया मुकाबलों में बल्लबाजो की तूफानी पारी के चर्चे काफी देखने को मिली है लेकिन आज खेले गये मध्य प्रदेश और बड़ौदा टीम के बीच खेले गये मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके गेंदबाज़ की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली है. पुणे के डीवाय पाटिल स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ हुए मैच में शानदार गेंदबाजी की. आवेश के आगे बड़ौदा जैसी मजबूत बैटिंग लाइन अप वाली टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आवेश की रफ़्तार के आगे कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर टीम को जीत दिलवाई.
Avesh Khan ने लगाया विकेटो का छक्का
आज खेले गये बड़ौदा के खिलाफ खेले हुए मुकाबले में पुणे के डीवाई पाटील स्टेडियम में गेंद से कहर बरपाया और बड़ौदा जैसी मजबूत टीम की कमर तोड़ दिया. आवेश ने 8 ओवर में 37 रन देकर 6 विकेट चटका डाले.आवेश खान ने क्रुणाल पंड्या, विष्णु सोलंकी जैसे खिलाड़ियों के विकेट भी लिए. इसके अलावा वो ओपनर आदित्य वाघमोड का विकेट ले उड़े. बड़ौदा ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर में खोया था उस वक्त टीम का स्कोर 13 रन था. इसके बाद बड़ौदा की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बड़ौदा की आधी टीम सिर्फ 34 रन पर पवेलियन लौट गई और फिर महज 59 रन पर उसका पत्ता साफ हो गया.
आवेश खान का बेस्ट प्रदर्शन
बता दें आवेश खान ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 3 विकेट था. मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया है, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का इससे पहले बेस्ट प्रदर्शन 62 रन देकर 3 विकेट था.
290 रन से मध्य प्रदेश ने जीता मैच
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे, जवाब में बड़ौदा की टीम सिर्फ 17.1 ओवर में ही सिमट गई. बड़ौदा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया कप्तान रायडू और वाघमोड़े ने 9-9 रन बनाए, जबकि अतिरिक्त से जरूर 10 रन बने वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश ने इसी मैदान पर 349 रन बनाए, उसके 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया.