एशेज सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, ये दो खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर, तो स्टीव बने कप्तान

Published - 28 Nov 2025, 11:00 AM | Updated - 28 Nov 2025, 11:13 AM

Ashes Series

Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सुपरहिट एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। कंगारू टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए आधिकारिक दल का ऐलान कर दिया है।

दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया टीम (Ashes Series) का कप्तान बनाया गया है तो दो खूंखार खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले पर्थ के ऑप्टश स्टेडियम में खेले गए मैच में कंगारुओं ने 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की थी, जिसमें ट्रेविस हेड का तूफानी शतक आया था। वहीं, फॉर्म की तलाश कर रहे मार्नस लबुशेन ने भी पचासा जड़ा था।

Ashes Series से कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच करने वाले नियमित कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। कमिंस इस समय चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन पूरी उम्मीद थी कि 4-8 दिसंबर को ब्रिसबेन में होने वाले मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। मगर कमिंस की चोट से फिर एक बार कंगारू प्रशंसकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

कमिंस लोवर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। इसी के चलते वह काफी लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से दूर चल रहे हैं। हालांकि, खुशखबरी ये है कि कमिंस ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी वह अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।

जोश भी हुए बाहर

कप्तान पैट कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज जोश हेजलवुड भी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड ने पहला टेस्ट भी नहीं खेला था। कंगारू तेज गेंदबाज शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग खींचने के बाद पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे, जबकि अब उन्हें दूसरे टेस्ट (Ashes Series) से भी बाहर कर दिया गया है।

वहीं, पहले टेस्ट में चोटिल होने वाले उस्मान ख्वाजा को बोर्ड ने दूसरे टेस्ट के लिए चुना है, लेकिन रविवार तक उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी, तभी उन्हें दूसरे टेस्ट मैच (Ashes Series) में खेलने की अनुमति दी जाएगी, अन्यथा उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। बता दें कि, ख्वाजा पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे।

2-0 की हार से गुस्से में आए कोच गंभीर, किया कप्तान बदलने का फैसला, अब ये खिलाड़ी होगा टेस्ट कैप्टन

स्टीव को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को एक बार फिर कप्तान बनाया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के कारण स्मिथ कार्यवाहक कप्तान की भूमिका संभाल रहे हैं। स्मिथ की कप्तानी में कंगारुओं ने पहले टेस्ट (Ashes Series) में बेहद धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को दूसरी पारी में तबाह करके रख दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि पांच दिन का टेस्ट पर्थ में केवल 2 दिन में सप्ताह हो गया। पिंक बॉल टेस्ट में एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन और जेक वेदराल्ड से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जबकि अंग्रेज भी मुंहतोड़ वापसी के लिए तैयार होंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए चुने 14 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।

गंभीर के भविष्य पर BCCI ने सुनाया अपना फैसला, जानें होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

Tagged:

Australia team australia vs england AUS vs ENG Ashes Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नियमित कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के कारण स्टीव स्मिथ को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज जोश हेजलवुड भी हैमस्ट्रिंग खींचने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।