ऑस्ट्रेलिया टीम का कारनामा, एक पारी में बना डाले 1107 रन, पारी में सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी लगाई, विरोधी गेंदबाजों की आई शामत

Published - 11 Apr 2025, 10:47 AM

australia team score 1107 (1)

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) को दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट टीम में से एक माना जाता है। इसका कारण भी है..आईसीसी इवेंट्स से लेकर घेरलू क्रिकेट में भी खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन करते हैं। यहां पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया टीम की एक ऐसी ही पारी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 1107 रन जड़ डाले थे। पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक, एक खिलाड़ी ने डबल सेंचुरी और एक खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी भी जड़ दी थी।

Australia Team ने बना डाले थे 1107 रन

ऑस्ट्रेलियन टीम (Australia Team) को भारतीय टीम की तरह ही धाकड़ टीमों में से एक में गिना जाता है। लेकिन यहां पर हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, वो न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलते हुए विक्टोरिया ने खेली थी। ये पारी वर्तमान में नहीं, बल्कि साल 1926 में खेली गई थी। 26 दिसबंर से 29 दिसबंर तक चले इस मैच में न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए विक्टोरिया ने 1107 रन जड़ डाले थे। ये मैच आज भी उदाहरण के तौर पर देखा जाता है।

कप्तान ने दी अच्छी शुरुआत, फिर टीम ने किया कारनामा

इस मैच में विक्टोरिया के कप्तान विल वुडफूल ने अच्छी पारी की शुरुआत की थी। दरअसल, न्यू साउथ वेल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बोर्ड पर 221 रन लगा दिए। बदले में विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और टीम ने 1107 रन बना डाले। टीम की ओर से कप्तान ने 133 रन की पारी खेली। इसी के साथ ही टीम के बल्लेबाज स्टॉर्क हेन्डरी ने भी 100 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसी के साथ ही जैक राइडर ने 295 रन, अल्बर्ट हार्ट कोफ 61 रन और जॉन एलिस ने 63 रन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच में बिल पोंसफोर्ड ने तिहरा शतक भी लगाया।

इस मुकाबले में विक्टोरिया टीम के आगे न्यू साउथ वेल्स का कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया। न्यू आउथ वेल्स के गेंदबाजों की विक्टोरिया के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। मैच में पहली ही पारी में 1107 रन बनाने के बाद विक्टोरिया ने अपनी पारी घोषित की। फिर न्यू साउथ वेल्स बल्लेबाजी के लिए उतरी और टीम ने 230 रन बनाए। जिसके बाद विक्टोरिया को 656 रनों से आसान जीत मिल गई।

देखें स्कोरकार्ड-

australia team score 1107

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, करियर शुरू होने की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, हैरान करने वाली है वजह

Tagged:

AUSTRALIA CRICKET Australian Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.