ब्रेकिंग: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, करियर शुरू होने की उम्र में ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, हैरान करने वाली है वजह
Published - 08 Apr 2025, 06:17 AM

Table of Contents
Will Pucovski: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। इसी बीच उनके हमवतन खिलाड़ी ने 27 साल की उम्र में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनके संन्यास की वजह ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। क्योंकि जिस उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ा है, उस समय कई खिलाड़ी डेब्यू करते हैं। आखिर कौन हैं विल पुकोवस्की और क्यों उठाना पड़ा उन्हें इस तरह का कदम, बताएंगे हमारी इस रिपोर्ट में...?
Will Pucovski ने 27 साल की उम्र में ही इस वजह से लिया संन्यास
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सिर में कई चोटें लगने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी थी और इसलिए इस उभरते हुए कंगारू क्रिकेटर ने संन्यास लेने का फैसला किया है। इस बल्लेबाज को अपने करियर के दौरान मैच खेलते हुए कई बार सिर में चोट लग चुकी है।
🚨 WILL PUCOVSKI RETIRED FROM CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
- 27 year old Will Pucovski retired as he is still suffering from scary symptoms from repeated concussions. pic.twitter.com/EwSie5mDKu
ऑस्ट्रेलिया के उभरते खिलाड़ी Will Pucovski को मजबूरन करना पड़ा रिटायमेंट का ऐलान
आपको बता दें कि पुकोवस्की को मार्च 2024 में सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने के कारण पुकोवस्की चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। पुकोवस्की को सिर पर एक या दो बार नहीं, बल्कि 13 बार गेंद लग चुकी है। उन्हें यह समस्या स्कूल के दिनों से ही है। कभी फुटबॉल तो कभी क्रिकेट की गेंद उनके सिर पर लग जाती है। अंतरराष्ट्रीय और प्रोफेशनल क्रिकेट में भी कई बार गेंद उनके सिर पर लग चुकी है, जिसके कारण अब कंगारू टीम के लिए टेस्ट मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने मंगलवार को SEN मॉर्निंग्स पर बात करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी।
Will Pucovski को है कन्कशन संबंधी समस्या
विल पुकोवस्की ने एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश के बाद पुकोवस्की को कन्कशन संबंधी समस्या के कारण क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। लेकिन उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका नहीं मिल पाया। क्योंकि वह एक बार फिर से चोट का शिकार हो गए थे। हालांकि, उनका घरेलू क्रिकेट लंबा रहा है।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा Will Pucovski का सफर
ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) के विल पुकोवस्की ने 36 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक भी लगाए। अगर भारत के खिलाफ मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2020-21 में सिडनी में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए।
ये भी पढ़िए: BCCI ने टीम इंडिया के शेड्यूल का किया ऐलान, इन तीन टीमों के साथ 9 वनडे खेलेगी मेन इन ब्लू
Tagged:
australia cricket team Will Pucovski IPL 2025