वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन, 16 सदस्यीय दल में पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ियों को मौका
Published - 10 Jul 2025, 03:25 PM | Updated - 10 Jul 2025, 03:28 PM

Table of Contents
West Indies T20 series: विश्व क्रिकेट इस समय टेस्ट का रोमांच जारी है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज़ शुरू हो जाएगी। इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज के खिलाफ(West Indies T20 series) पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ भी शामिल है, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से होगी।
इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। बोर्ड ने पंजाब किंग्स के 7 खिलाड़ियों को मौका दिया है।आइए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला
West Indies T20 series के खिलाफ टीम का ऐलान
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरान वह मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज़ की बात करें तो मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
फिलहाल, उनका तीसरा मैच खेला जाना बाकी है, जो 13 जुलाई से होगा, जिसके बाद 20 जुलाई से दोनों के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ (West Indies T20 series) होगी। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम चुन ली है और स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श को कप्तानी का मौका दिया है।
पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका
इसके अलावा, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ (West Indies T20 series)में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के 7 खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, एरॉन हार्डी, मैथ्यू शॉर्ट और नाथन एलिस के नाम शामिल हैं।
ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, एरॉन हार्डी, ये चारों खिलाड़ी आईपीएल 2025 सीज़न में पंजाब का हिस्सा थे। बाकी तीन खिलाड़ी पिछले सीज़न में पंजाब के लिए खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स में इन सात खिलाड़ियों का प्रदर्शन नीचे देखा जा सकता है।
ये है 6 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
- ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेले। 48 रन बनाए। 4 विकेट भी लिए। जोश इंग्लिश ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 278 रन बनाए हैं। साथ ही, उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है।
- मिशेल ओवेन एक मैच में खेले। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
- एरॉन हार्डी को भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
- मैथ्यू शॉर्ट ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए 6 मैच खेले। तब उन्होंने 19 की औसत से 117 रन बनाए।
- नाथन एलिस ने पंजाब किंग्स के लिए 16 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस सीज़न में उनकी इकॉनमी 8 की रही है।
West Indies T20 series के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
West Indies T20 series के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2025
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर