भुवनेश्वर और बुमराह नहीं बल्कि इस भारतीय तेज गेंदबाज के फैन हुए ग्लेन मैकग्रा, कहा बनेगा X फैक्टर
Published - 18 Jul 2017, 12:02 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बीच आपसी सामंजस्य और मेमोरेंडम के सफलता के 25 साल पूरे हो चुके हैं. MRF पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रलिया (ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड) के बीच हुए इस करार के कारण दोनों देशों के तेज गेंदबाजों को काफी फायदा मिला है. इस ज्ञापन से दोनों देशों के गेंदबाज एक-दूसरे के देश में जाकर अपनी स्किल्स को मजबूत और अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश करते हैं. इससे उन्हें परंपरागत माहौल से अलग परिस्थितियों में खेलने का मौक़ा मिलता है.
दोनों देशों के बीच ये फाउंडेशन 1987 में बनाई गई थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पेसर डेनिस लिली शुरुआत से ही इस संस्था से जुड़े रहे हैं. वहीं Glenn McGrath ऑस्ट्रेलिया की एक एकेडमी में ट्रेनर हैं और 2012 से इसके डायरेक्टर भी हैं. McGrath को ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल गेंदबाज कहा जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लिए हैं. उन्होंने चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में अपने विचार रखे. रवि शास्त्री के पक्ष में उतरा यह दिग्गज खिलाड़ी कहा, जहीर और द्रविड़ की जगह इन्हें बना दो शास्त्री का स्पोर्टिंग स्टॉफ
कोर्डिनेशन के 25 साल पूरे होने के मौके पर McGrath ने कहा कि यह एक बेहद सफल प्रोग्राम है और अपने आप में अतुल्य है. इससे दोनों देशों के खिलाड़ियों को फायदा मिला है. शायद यह निजी क्षेत्र द्वारा फंडिंग किये जाने वाला प्रोग्राम होगा. मैं इस फाउंडेशन के सबसे पहले ट्रेनियों में से एक था और यहां से ट्रेनी के तौर पर सीखने से लेकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बनने तक का सफ़र शानदार रहा है.
उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की बात करते हुए कहा, कि "भारत में तेज गेंदबाजी की परंपरा में बदलाव आया है. यहां पेसरों के लिए अच्छी परिस्थितियां नहीं हैं. विकेट धीमे हैं और पिच में उछाल भी बहुत कम मिलता है लेकिन यह देखकर ख़ुशी हुई कि परिस्थितियां अनुकूल न होने के बावजूद भारत में कुछ अच्छे गेंदबाज सामने आये हैं. इस फाउंडेशन की वजह से इन गेंदबाजों को भारत के अलावा दूसरे देशों की परिस्थितियों में खेलकर सीखने का मौका मिला है." ऑस्ट्रेलिया ए टीम की जगह पर अफगानिस्तान की ए टीम लेगी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा
उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी पर टिप्पड़ी करते हुए McGrath ने कहा कि ये अच्छी गेंदबाजी यूनिट है और अब इन गेंदबाजों को अच्छा अनुभव भी पास स्विंग की क़ाबलियत के साथ अच्छी गति भी है. भारतीय गेंदबाजों के विदेशी पिचों पर जूझते दिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए गेंदबाजों को अपने खेल पर पकड़ बनाने की जरूरत है और उन्हें लगातार एक ही तरह की गेंदबाजी करने का अभ्यास करना होगा. जहीर खान की जगह भरत अरुण को नये गेंदबाजी कोच बनाए जाने को खुद भरत अरुण ने बताया अफवाह
जब Glenn McGrath से पूछा गया कि क्या मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजी दुनिया भर की अल-अलग परिस्थितियों में खेलने में सक्षम है. इस पर उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से जबाब दिया. मुझे भारतीय गेंदबाजों को लेकर कोई संदेह या डर नहीं है. वह दुनिया के किसी भी कोने में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे लगता हैं मौजूदा भारतीय गेंदबाजी से पार पाने के लिए दुनिया भर के बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
बसील थम्पी की किया प्रसंशा
मैकग्रा ने आईपीएल 10 में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजो की नींद उड़ाने वाले बसील थम्पी की काफी प्रशंसा किया, मैकग्रा ने बेसिल थम्पी की प्रसंशा करते हुए कहा, "उसने (थम्पी) ने इस साल आईपीएल में काफी बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उसे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया. वो आगे चलकर भारत के लिए X-फैक्टर साबित हो सकता है. उसने यहाँ अकादमी में काफी चीजे सीखी है."