मुंबई इंडियंस से ऐसी क्या है इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की दुश्मनी, बोले- फाइनल क्या.. आस पास भी नहीं भटकेगी ये टीम
Published - 04 Apr 2023, 11:45 AM

Table of Contents
आईपीएल 2023 का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. वहीं कई टीमो ने अपना सफर जीत के साथ शुरू किया तो कुछ टीम हार के साथ इस सीज़न की शुरूआत करते हुए नज़र आईं. मुंबई (Mumbai Indians) भी उन्हीं टीमों में से हैं जिसने अपना सफर हार के साथ शुरू किया. आरसीबी की टीम ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बूरी तरह से धवस्त किया था और आठ विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था मुंबई की हालत इस मैच में खस्ती नज़र आई थी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने मुंबई इंडियंस की भविष्यवाणी करते हुए चौकाने वाला दावा ठोक दिया है.
मुंबई की टीम में कई कमियां- टॉम मूडी
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए टॉम मूडी ने चोकाने वाला बयान दे दिया दरअसल जब उनसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कई कमियां बताई और दावा ठोक दिया कि इस सीज़न मुंबई फाइनल तो दूर प्ले ऑफ में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित होगी. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मुकाबले में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया था. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ नाकाम साबित हुए . मैच में फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के आगे मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ पानी भरते नज़र आए थें.
मुबंई की टीम में बैलेंस नहीं- (Tom Moody)
उन्होंने अपनी बात-चीत के दौरान कहा कि,
"मैंने आईपीएल शुरू होने से पहले ही कह दिया है कि मुंबई की टीम इस बार फाइनल तो दूर उसके आस-पास भी नहीं भटकेगी. इस बार मुंबई इंडियंस के पास बैलेंस नज़र नहीं आ रहा है. उनके पास बॉलिंग में वह गहराई नज़र नहीं आ रही है. उनके विदेशी क्रिकेटरों में भी बैलेंस नज़र नहीं आता है. मुंबई के पास अनुभवी हिटर्स नहीं है बल्कि उनकी टीम में युवा हिटर्स मौजूद हैं इसलिए मुंबई की टीम मुझे कमज़ोर दिखाई दे रही है".
मुंबई का स्क्वाड IPL 2023
रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह,ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन आकाश मधवाल,तिलक वर्मा, झेय रिचर्डसन, पीयूष चावला, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान,कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन और जेसन बेहरेनडॉर्फ.
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ के लिए खतरे में डाली जान, अब सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आए केन विलियमसन, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
Rohit Sharma IPL 2023 Mumbai Indians IPL 2023 Points Table tom moody Tom Moody latest statement IPL Final 2023