6,6,6,6,6,6,4,4,4…., आंधी-तूफान से भी भयानक पारी खेल गया ये ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज, अकेले ही खेली 437 रन की बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) प्रतिभाओं से भरी हुई है। इस टीम में शुरू से ही खेल के प्रति जुनून दुनिया की दूसरी टीमों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि कंगारू टीम आईसीसी टूर्नामेंट में छाई रहती

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Australian Cricket Team , Bill Ponsford

Australia cricket team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम प्रतिभाओं से भरी हुई है। इस टीम में शुरू से ही खेल के प्रति जुनून दुनिया की दूसरी टीमों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि कंगारू टीम आईसीसी टूर्नामेंट में छाई रहती है। यही वजह है कि इस टीम के पास सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिभा का अंदाजा उनके कई खिलाड़ियों को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर वो बल्लेबाज जिसने अकेले 437 रनों की पारी खेली। अब ये खिलाड़ी कौन है, पहले जान लेते हैं।

Australian Cricket Team के इस बल्लेबाज ने 437 रनों की खेली पारी

 Australian Cricket Team , Bill Ponsford

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड 103 साल पहले 1927 में ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शील्ड में बना था। उस दौरान विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में विक्टोरिया ने 197 रनों से जीत दर्ज की थी। 197 रनों की बड़ी जीत में बिल पोंसफोर्ड का बहुत ही अहम योगदान रहा। क्योंकि उन्होंने मैदान में धमाल मचाते हुए 400 से ज्यादा रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान मैदान पर 621 मिनट बिताए, जो अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि बिल पोंसफोर्ड की पारी गेंदबाजों के लिए कितनी लंबी और परेशानी भरी होगी।

बिल पोंसफोर्ड ने शानदार पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया के (Australian Cricket Team) बिल पोंसफोर्ड ने ओपनिंग करते हुए 437 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके देखने को मिले। उनकी बदौलत विक्टोरिया ने पहली पारी में 793 रन बनाए। क्वींसलैंड ने पहली और दूसरी पारी में सिर्फ 189 और 403 रन बनाए। नतीजतन क्वींसलैंड को इस मैच में 197 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा क्रिकेट में उनका सफर

अगर बिल पोंसफोर्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत से कुल 2122 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 7 शतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 266 रन है। बिल पोंसफोर्ड के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 129 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 13819 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 47 शतक लगाए हैं, उनका उच्चतम स्कोर 1266 है।

ये भी पढ़िए :  रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, टैलेंट में सचिन-द्रविड़ के भाई

australian cricket team AUSTRALIA CRICKET