भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो चुका है. तीन वनडे मैचों में इस वक्त सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था. कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था. वहीं अब क्रिकेट जगत के इस दिग्गज खिलाड़ी से बहुत बड़ी गलती हुई. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपनी गलती को स्वीकार किया.
कमेंटेटर्स से हुई बहुत बड़ी गलती
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ. जिसमें पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर के दौरान कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को सातवें ओवर फेकने को दिया
इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट और वॉर्न कमेंट्री कर रहे थे. ये दोनों इसी वक्त बताने लगे कि यहां नवदीप सैनी के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा. दरअसल, पिछले हफ्ते ही इनके पिता का देहांत हुआ है. थोड़ी देर के बाद कमेंटेटर्स की इस गलती को लोग ट्वीट करने लगे.
जिसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी गलती को स्वीकार किया. वहीं गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ सिडनी में मौजूद हैं.
पिछले हफ्ते ही उनके पिता का निधन हो गया था. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें वापसी का विकल्प दिया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने स्वदेश वापस आने से साफ़ मना कर दिया था और उनका कहना था कि वो टीम इंडिया के साथ ही रहना चाहते हैं.
पिछले दिनों टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी ने कमर में दर्द की शिकायत की थी. लिहाजा बीसीसीआई ने पहले वनडे मैच से महज 10 घंटे पहले टीम इंडिया में टी नटराजन को टीम में शामिल किया था. बीसीसीआई ने गुरूवार को पौने बारह पर एक ट्वीट करते हुए कहा था कि
"टी नटराजन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्हें नवदीप सैनी के रिज़र्व के तौर पर टीम में जगह दी गई है. हालांकि सिडनी के मैच में नवदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई."
कमेंटेटरों ने आज की बड़ी गलती, सिराज की जगह नवदीप सैनी के पिता को दी श्रद्धांजलि
Published - 27 Nov 2020, 04:08 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो चुका है. तीन वनडे मैचों में इस वक्त सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था. कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था. वहीं अब क्रिकेट जगत के इस दिग्गज खिलाड़ी से बहुत बड़ी गलती हुई. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपनी गलती को स्वीकार किया.
कमेंटेटर्स से हुई बहुत बड़ी गलती
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ. जिसमें पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर के दौरान कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को सातवें ओवर फेकने को दिया
इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट और वॉर्न कमेंट्री कर रहे थे. ये दोनों इसी वक्त बताने लगे कि यहां नवदीप सैनी के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा. दरअसल, पिछले हफ्ते ही इनके पिता का देहांत हुआ है. थोड़ी देर के बाद कमेंटेटर्स की इस गलती को लोग ट्वीट करने लगे.
जिसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया पर अपनी गलती को स्वीकार किया. वहीं गिलक्रिस्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई है.
सिराज के पिता का हुआ था निधन
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ सिडनी में मौजूद हैं.
पिछले हफ्ते ही उनके पिता का निधन हो गया था. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें वापसी का विकल्प दिया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने स्वदेश वापस आने से साफ़ मना कर दिया था और उनका कहना था कि वो टीम इंडिया के साथ ही रहना चाहते हैं.
नवदीप सैनी को मिला टीम इंडिया में मौका
पिछले दिनों टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी ने कमर में दर्द की शिकायत की थी. लिहाजा बीसीसीआई ने पहले वनडे मैच से महज 10 घंटे पहले टीम इंडिया में टी नटराजन को टीम में शामिल किया था. बीसीसीआई ने गुरूवार को पौने बारह पर एक ट्वीट करते हुए कहा था कि
Tagged:
टीम इंडिया मोहम्मद सिराज एडम गिलक्रिस्ट नवदीप सैनीऑथर के बारे में