ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान को जमकर धोया, 334 रन की ताबड़तोड़ पारी से खेलकर गेंदबाजों को खूब रूलाया

बल्ले से कहर बरपाने वाला  यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कंगारू कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) हैं। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Mark Taylor, pak vs aus, Australia cricket team

Mark Taylor, pak vs aus, Australia cricket team Photograph: ( Mark Taylor, pak vs aus, Australia cricket team)

Mark Taylor: पाकिस्तान की टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच इस समय मुल्तान में चल रहा है। लेकिन इस बीच एक पारी चर्चा में आ गई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 334 रन बना डाले। अपने बल्ले से कहर बरपाने वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कंगारू कप्तान मार्क टेलर हैं। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं...?

Mark Taylor ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की

 Mark Taylor scored 334 runs against pakistan in pak vs aus 2nd test 1988
Mark Taylor scored 334 runs against pakistan in pak vs aus 2nd test 1988

दरअसल, 1998 में ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच पेशावर में खेला गया। दूसरे मैच में खूब रन देखने को मिले। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बल्ले से जमकर रन बनाए।  इनमें जस्टिन लँगेर, रिकी पोंटिंग, सईद अनवर और इंजमाम उल हक का नाम शामिल है। लेकिन पूरे मैच में चर्चा का केंद्र कंगारू कप्तान मार्क टेलर 
(Mark Taylor) रहे। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा।

 720 मिनट तक बल्लेबाजी की और 334 रन बनाए

मार्क टेलर (Mark Taylor) ने ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 720 मिनट तक बल्लेबाजी की। उन्होंने 564 गेंदों का सामना किया और 334 रन बनाए। इस दौरान 32 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया। उनकी बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 599 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा नहीं निकल सका क्योंकि मैच ड्रॉप पर खत्म हुआ। लेकिन कंगारू कप्तान द्वारा पहली पारी में खेली गई तिहरी शतकीय पारी ने सभी का ध्यान खींचा। क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा क्रिकेट का जलवा

अगर मार्क टेलर (Mark Taylor) के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 186 पारियों में 41 की स्ट्राइक रेट और 43 की औसत से कुल 7525 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 शतक और 40 अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़िए : IPL 2025 से पहले हर जगह फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों खिलाड़ियों के बाद RCB के जान में जान, इस बल्लेबाज ने तबाही मचाकर जड़े 92 रन

australia cricket team Pakistan Cricket Team pak vs aus Mark Taylor