भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. ये मुकाबला अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इससे पहले कि दोनों टीमें मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरती उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो कप्तान भारत के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल भिड़ंत अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है. इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. इस मैच में जो जीत दर्ज करेगा वो ट्रॉफी अपने नाम करेगा. ऐसे में भारत और कंगारू टीम अपना पूरा दमखम झोंक देंगी. हालांकि खिताब कौन ले जाएगा ये तो कांटे की टक्कर के बाद ही तय होगा. लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी करोड़ों भारतीय फैंस को निराश नहीं होने देंगे.
बात करें प्लेइंग इलेवन की तो कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. दोनों ही टीमें अपने सेमीफाइनल में विनिंग टीम के साथ इस मुकाबले में उतरी हैं. हालांकि भले ही कप्तान रोहित शर्मा टॉस नहीं जीत सके हैं. लेकिन, पैट कमिंस ने उन्हें गेंदबाजी का न्योता दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में भारतीय टीम अपने मकसद से भटकेगी नहीं और जीत दर्ज कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.
IND vs AUS: इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशने, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.