IND vs AUS: सेमीफाइनल में भी टॉस हारे रोहित शर्मा, स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI में किये 2 बड़े बदलाव

Published - 04 Mar 2025, 08:39 AM | Updated - 04 Mar 2025, 08:54 AM

Australia won the toss and opt to bat first against India In IND vs AUS semi-final Match Of Champion...

IND vs AUS: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में भिड़ती हुई नजर आएगी. यह मुकाबला दोपहर ढाई बजे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले सभी तैयारिया पूरी कर लगी है. टॉस (Toss) की प्रक्रिया भी समप्नन हो चुकी है. सिक्का दोनों कप्तानों की मौजूदगी में उछाला गया जो कि ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जिसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 किस प्रकार है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी

दुबई का स्टेडियम पूरी तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए तैयार है. फैंस टकटकी लगाए स्टेडियम में महामुकाबले के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस के साथ साथ खिलाड़ी भी मैदान पर काफी ऊर्जावान दिख रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बाड़ी लैंग्वेज देखने नायक है और औ भी क्यों ना. अभी कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है. भारत ने अपने पिछले 3 मुकाबले जीते हैं.

इस मुकाबले में जीत का चौका लगाना चाहेंगी. उससे पहले टॉस (Toss) पर नजर डाल तो रोहित शर्मा/स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी/गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह फैसला कितना सहीं साबित होता है. बता दें कि भारत ने इस मैदान पर 2 मुकाबले चेज करते हुए दिखे हैं. जबकि आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग यानी दूसरी पारी में 249 रनों को डिफेंड करते हुए जीता है.

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में किए ये 2 बड़े बदलाव

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पूरा होमवर्क करके दुबई आईऊ हैं. उन्होंने स्लो पिच को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के दौरान कहा कि यह काफी सूखी सतह लग रही है. टर्न मिलने की उम्मीद है. भारत एक अच्छी टीम है. इसलिए हमने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं- शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाद की जॉनसन की जगह स्पिनर गेंदबाज तनवीर संघा को एकादश में जगह दी गई है.

देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को हलके में लिया जा रहा था. क्योंकि, कप्तान पैट कमिंस मिचेल मार्श,जोश हेजलवुड इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए. उसके बावजूद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के बीच वनडे में अभी 151 मुकबाले खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 84 और भारत को सिर्फ 57 मुकाबले में जीत मिल सकी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत को पिछले साल वनडे विश्व कप और WTC 2023 के फाइनल में हार मिली.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा.

यह भी पढ़े: अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आई बारिश, तो इस तरह निकलेगा मैच का नतीजा, ये टीम मानी जायेगी विजेता

Tagged:

Champions trophy 2025 ind vs aus steve smith Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.