ICC WWC 2022: खिताबी रेस से बाहर हुई वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 9वीं बार फाइनल में बनाई जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Australia Women Team

Australia Women Team: बुधवार यानि 30 मार्च को आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women Team) और वेस्टइंडीज वुमन टीम (West Indies Women Team) के बीच खेला गया है। टीम इंडिया इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया वुमन टीम  (Australia Women Team) के हाथों मिली हार के बाद अब वेस्टइंडीज भी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

ICC WWC 2022 के फाइनल में 9वीं बार पहुंची Australia Women Team

Australia Women Team 

न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया वुमन टीम और वेस्टइंडीज वुमन टीम के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने विंडीज़ को बुरी तरह से हराया है। कंगारू टीम ने विंडीज़ टीम को 157 रन के बड़े अंतराल से मात दी है। बारिश के चलते दोनों टीमों को 45-45 ओवर दिए गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 306 रन का टारगेट दिया था। जिसको पूरा करने में विंडीज़ टीम असफल रही और केवल 148 रन ही अपने खाते में जोड़ पाई। वेस्टइंडीज की टीम 37 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी।

ऐसा रहा AUS W vs WI W का पहला सेमीफाइनल

australia women team

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। ऑस्ट्रेलिया टीम की रचेल हेंस और एलिसा हिली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान हीली ने अपना शतक पूरा किया और वह 107 गेंदों में 129 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्हें इस मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर विंडीज़ टीम को 306 रन का लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। रशादा विलियम्स और किसिया नाइट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। वहीं स्टेफनी टेलर 48 रनों के साथ टीम की हाईस्कोरर रहीं। वेस्टइंडीज के लिए चिनेल हेनरी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। हेली मैथ्यूज के आउट होते के साथ ही विंडीज़ की टीम पूरी तरह से बिखर गई।

West Indies Women team Australia Women Team