AUS VS ENG: पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने बिखरा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के नाम जुड़े कई रिकॉर्ड

Published - 09 Dec 2021, 10:52 AM | Updated - 22 Aug 2025, 02:31 PM

REPORTS: Steve Smith को वापस कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता

AUS VS ENG 2021: पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बतौर कप्तान अपनी धारदार गेंदबाजी से इग्लैंड टीम की धज्जियां उड़ी दी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. आज से शुरू हुई एशेज सीरीज में पैट कमिंस ने अपनी तेज गेंदबाजी से इग्लैंड के बल्लेबाजों को होश उड़ा दिए. पैट कमिंस ने पहले ही दिन पांच विकेट लेकर इग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही दिन इग्लैंड की टीम को 147 रन पर ढ़ेर कर दिया.

कप्तान बनते ही छा गये पैट कमिंस, कई रिकॉर्ड किये अपने नाम

टिम पेन ने विवादो के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई. पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे पैट कमिंस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बतौर कप्तान यह कमिंस का पहला फाइव विकेट हॉल है. पैट कमिंस 1982 के बाद से पहले ऐसे कप्तान हैं, जिसने एशेज सीरीज में फाइव विकेट हॉल लिया हो. उनसे पहले 1982 में इंग्लैंड के बॉब विलिस ने ये काम किया था.

Pat Cummins

पैट कमिंस 1962 के बाद पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं, जिसने एशेज सीरीज में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले 1962 में ही ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और स्पिनर रिची बेनॉ ने एशेज सीरीज में बतौर कप्तान फाइव विकेट हॉल लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने तोड़ा दम

AUS VS ENG 1st test
AUS VS ENG 1st test

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS VS ENG) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला टेस्ट खेला जा रहा हैं. आज से शुरू हुई एशेज सीरीज में पैट कमिंस ने अपनी तेज गेंदबाजी से इग्लैंड के बल्लेबाजों को होश उड़ा दिये. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

आस्ट्रेलिया की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई. पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 147 रनों पर ढेर हो गई. जो रूट का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बार गलत साबित हुआ. वहीं इंग्लैंड के चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे. इसमें जोस बटलर ने 39 और ऑली पोप ने 35 रन का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने की धारदार गेंदबाजी

आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी तेज गेंदबाजी का कोई मुकाबला नहीं है. जिस तरह से एशेज सीरीज के पहले मैच मैच में आस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी की, उसके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो गया.

AUS VS ENG 1st test match
AUS VS ENG 1st test match

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड को चेताया था कि आस्ट्रेलिया टीम पलड़ा भारी है. इंग्लैंड उसे हल्के में लेने की भूल ना करें, वैसा ही कुछ हुआ. पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 लेकर 38 रन दिये. उनके साथी तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने एक विकेट अपने नाम किया.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर