टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए अब टीमें भी सामने आने लगी हैं। न्यूजीलैंड के बाद गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी इवेंट के लिए अपनी टीम (Australia Team) का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी हाल ही में घुटने की सर्जरी से गुजरने वाले आरोन फिंच को सौंपी गई है, तो वहीं उपकप्तान पैट कमिंस होंगे। टीम सामने आने के बाद दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है।
इंग्लिस को मौका मिलने पर खुश हैं पोंटिंग
टी20 विश्व कप के लिए Australia Team का ऐलान हो चुका है। इस टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी जोश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं और बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हैं। इंग्लिस 44 फर्स्ट क्लास मैच, 22 लिस्ट ए मैच और 63 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। इंग्लिस ने 63 टी20 मैचों में 32.90 की औसत और 151.61 के धांसू स्ट्राइक रेट से 1645 रन ठोके हैं। रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर कहा,
"इंग्लिस को अवसर मिलते देखना सुखद है। वह मजे के लिए स्कोर करते हैं और अगर उन्हें लिया गया है तो यह बेहतरीन है। ओवरऑल यह अच्छी टीम है और मेरे ख्याल से टी20 विश्व कप जीतने में सक्षम है।"
पोंटिंग को अपनी टीम पर है भरोसा
टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर रिकी पोंटिंग ने बयान दिया है। दरअसल, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का घरेलू सीजन नहीं खेला जा रहा है, इसलिए वह चाहते थे कि आईपीएल में खेलने वाले ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिले। उन्होंने कहा,
"इस बात में कोई शक नहीं है कि ये तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका होगा, उसी परिस्थितियों में खेलने का मौका मिल रहा है, जिसमें टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए मैं चाहता था कि जो दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं, वह विश्व कप टीम का हिस्सा हो। क्योंकि इस समय हमारा डोमेस्टिक सीजन नहीं खेला जा रहा है, उसके कारण हमारे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारियों का मौका नहीं मिलेगाा। इसलिए मैं ऐसा नहीं चाहता था। ”
कुछ इस तरह है विश्व कप के लिए Australia Team
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ीः डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स।