ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज इस भारतीय खिलाड़ी की थी आखिरी, अब कभी वापस मौका नहीं देंगे चयनकर्ता अगरकर

Published - 07 Nov 2025, 11:05 AM | Updated - 07 Nov 2025, 11:11 AM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। अब तक सीरीज में चार टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम फिलहाल टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ यह टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए एक खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकती है, क्योंकि अब शायद ही चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें आगे मौका देते दिखाई दें। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ी के लिए आखिरी हो सकती है Australia सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 48 रनों के बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को हरा दिया। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जा रही है पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम के खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकती है, क्योंकि इसके बाद शायद ही उस खिलाड़ी को मौका मिलता दिखाई दे।

यह भी पढ़ें : India Sixes vs Pakistan Sixes 9th Match Preview in Hindi: मैदान पर फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कौन करेगा धमाकेदार शुरुआत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

संजू सैमसन के लिए आखिरी साबित हो सकती है ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चार टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन दो मुकाबले से संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। उनकी जगह जितेश शर्मा को पिछले दो मुकाबले में खेलने का मौका मिला। एक में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और एक में वह उनके बल्ले से रन नहीं बने, लेकिन टीम मैनेजमेंट लगातार उनको मौका देने के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

ऐसे में संजू सैमसन के लिए यह ऑस्ट्रेलिया ( Australia) सीरीज आखिरी साबित हो सकती है, क्योंकि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं तो वहीं लोअर ऑर्डर में जितेश शर्मा के ऊपर मैनेजमेंट भरोसा दिख रहा है। संजू सैमसन अब शायद ही आगे टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दें। ऐसे में यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनके लिए आखिरी साबित हो सकती है।

संजू की जगह ले सकते हैं जितेश शर्मा

संजू सैमसन की बात की जाए तो इस टी20 सीरीज में संजू सैमसन को मेलबर्न के मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और दोनों T20 मुकाबले में मौका नहीं मिला।

उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला और उन्होंने होबार्ट में अच्छी पारी भी खेली।ऐसे में अब इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि चयनकर्ता अजीत आगरकर संजू सैमसन को आगे भी मौका दें, क्योंकि जिस स्थान पर जितेश शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं उस स्थान पर संजू सैमसन अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें : BCCI ने 3 खिलाड़ियों के नाम किए फाइनल, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक होंगे भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान

Tagged:

team india Ajit Agarkar ind vs aus Sanju Samson jitesh sharma cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा T20 मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे T20 मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अक्षर पटेल को मिला।