एशेज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI आई सामने, ख्वाजा, लाबूशेन, स्मिथ....
Published - 05 Nov 2025, 11:58 AM | Updated - 05 Nov 2025, 11:59 AM
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें अनुभवी और फॉर्म का मिश्रण देखने को मिलेगा। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन शीर्ष क्रम की कमान संभालेंगे, जबकि स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान करेंगे।
वहीं, पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में जोश हैजलवुड और स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। जबकि एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग में संतुलन बनाएंगे। इस मजबूत लाइनअप के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है।
Australia ने पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, लाबुशेन की वापसी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हो रही है।
SQUAD: 15 of the very best vying for a spot in our first men's #Ashes XI.
— Cricket Australia (@CricketAus) November 5, 2025
Bring on November 21! pic.twitter.com/26WY0zmzKr
वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद, क्वींसलैंड के लिए शानदार घरेलू सीजन के बाद लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है। उनकी निरंतरता, तकनीकी सटीकता और बड़े स्कोर बनाने की भूख उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की रीढ़ बनाती है।
अपनी अथक एकाग्रता और अनुकूलनशीलता के लिए जाने जाने वाले लाबुशेन की वापसी उस लाइनअप में स्थिरता लाती है जिसमें पहले से ही उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं।
लाबुशेन का फॉर्म पर्थ में खेले जाने वाले एशेज के पहले मैच में, खासकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ निर्णायक साबित हो सकता है, जो 21 से 25 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की 5 आदतें, जिनसे वो बने दुनिया के नंबर-1 क्रिकेटर
वेदरल्ड का मेडन टेस्ट डेब्यू, कोंस्टास बाहर
Australia के स्क्वाड में जैक वेदरल्ड को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है। 31 वर्षीय बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में 50.33 की औसत से 906 रन बनाकर शेफील्ड रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और इस सीजन में भी छह पारियों में 248 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।
वेदरल्ड के शामिल होने से उन्हें शीर्ष क्रम में एक नया मौका मिला है, जहां उनसे उस्मान ख्वाजा के साथ जोड़ी बनाने की उम्मीद है। हालांकि, पिछले साल भारत के खिलाफ श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले सैम कोंस्टास को उनके पिछले शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली है।
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम में संतुलन और गहराई है। उन्होंने आगे कहा कि 15 में से 14 खिलाड़ी वर्तमान में घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं - यह एक ऐसा कदम है जिससे चयनकर्ताओं को पर्थ टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
स्मिथ के हाथ टीम की कमान,
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान पैट कमिंस अब भी कमर की चोट से उबर रहे हैं, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे।
वहीं, कमिंस की कमी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (Australia) का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत बना हुआ है, जिसमें जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन शामिल हैं। ये चौकड़ी एशेज में बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का इतिहास रखती है।
सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को बैकअप पेसर के रूप में चुना गया है, डॉगेट कूल्हे की चोट के कारण कैरेबियाई दौरे से बाहर होने के बाद वापसी कर रहे हैं।
वहीं, कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर ऑलराउंड विकल्प प्रदान करते हैं, जबकि एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस विकेटकीपिंग विभाग को मजबूत करते हैं।
पहले टेस्ट के लिए Australia का स्क्वॉड:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।