Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम ने अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-2025) की शुरुआत जीत के साथ की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को पारी और 141 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) 121 अंकों के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर पहुंच गई है.
भारतीय टीम की नंबर वन रैंकिंग को खतरा है ऑस्ट्रेलियाई टीम से जो इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेल रही है और मजबूत स्थिति में है. आईए जानते हैं किन परिस्थितियों में नंबर 2 रैंक पर काबिज ऑस्ट्रेलिया भारत को पीछे छोड़ नंबर वन हो सकता है और कैसे टीम इंडिया (Team India) अपना नंबर वन स्थान बचाए रख सकती है.
जो जीतेगा वो सिकंदर
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रही है. अबतक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहा है. चौथा एशेज टेस्ट मैनचेस्टर में 19 जुलाई से शुरु हो रहा है. अगर इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वो नंबर वन बना जाएगा. वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से शुरु हो रहा है. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट जीत जाती है तो वो नंबर वन रैंकिंग पर बरकरार रहेगी.
4-1 से जीतना होगा
भारत अगर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट जीत जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की नंबर वन टेस्ट टीम बनने का सपना अधूरा रह जाएगा. ऐसी स्थिति में नंबर वन टेस्ट टीम बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है.
ड्रॉ या फिर हार की स्थिति में क्या होगा?
एक और समीकरण है जिससे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नंबर वन टीम बन सकती है. अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ खत्म होता है तो ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीतकर और अगर भारत दूसरा टेस्ट हार जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतकर भी नंबर वन टेस्ट टीम बन सकती है. लेकिन वेस्टइंडीज की मौजूदा फॉर्म देखते हुए ये समीकरण सिर्फ एक कयास हैं. ऐसा होना लगभग असंभव है.
ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी थे एशियन गेम्स में कप्तानी के असली हकदार, एक तो है रोहित से बेहतर कप्तान