टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान की सबसे खतरनाक 18 सदस्यीय टीम, 3-0 से भारत का करेंगे सूपड़ा साफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
australia has announced 18 member squad for the 3 odi series against team india

Team India: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. दुनिया की सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुकी हैं. वहीं विश्व कप 2023  से पहले ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया (Team India)के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में 18 धुआंधार खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो टीम इंडिया को 3-0 से आसानी के साथ धूल चटा सकते हैं. आप यहां ऑस्ट्रेलिया के 18 सदस्यीय दल देख सकते हैं.

22 सितंबर से शुरु होनी है सीरीज़

AUS vs IND

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने मिलकर विश्व कप 2023 से पहले 3 वनडे मैच की सीरीज़ का आयोजन किया है ताकि आने वाले विश्व कप 2023 के लिए दोनों टीमें तैयार हो सके. टीम इंडिया (Team India)और ऑस्ट्रेलिया 3 मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर खेलेंगी. दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने चटाई थी धूल

AUS vs IND

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रलिया हमेशा से ही एक चुनौती भरी टीम रही है. आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद जब टीम इंडिया (Team India)और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेले थी, तब ऑस्ट्रलिया ने इस सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज़ को अपने नाम किया था. ऐसे में सितंबर मे होने वाली सीरीज़ एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाली है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में एक से बढ़-कर एक घातक खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Team India के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india indian cricket team pat cummins steve smith australia cricket team AUS vs IND