ब्रेकिंग न्यूज: ऑस्ट्रेलिया में मचा हाहाकार, अचानक कंगारू कप्तान की हुई मौत, पूरी दुनिया में पसरा मातम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: ऑस्ट्रेलिया में मचा हाहाकार, अचानक कंगारू कप्तान की हुई मौत, पूरी दुनिया में पसरा मातम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को अगले महीने की शुरुआत में भारत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद इंग्लैंड के साथ एशेज खेलना है. टीम ऑस्ट्रेलिया इन दोनों महत्वपूर्ण सीरीज के लिए तैयारी कर रही है लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. कंगारू टीम के पूर्व कप्ताने ने अचानक इस दुनिया की मौत हो गई. जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरानी में है.

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान की हुई मौत

Brian Booth

ब्रायन बूथ (Brian Booth) का जन्म 19 अक्टूबर 1933 को पर्थ विले ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. 1961 से 1966 के बीच ब्रायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेले. मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज रहे ब्रायन बूथ ने 1965-66 के दौरान खेली गई एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी की थी.

ऐसा रहा पूर्व कप्तान का क्रिकेट करियर

Brian Booth

बतौर बल्लेबाज ब्रायन बूथ (Brian Booth) का करियर बेहतरीन रहा था. 29 टेस्ट मैचों में 42.21 की औसत तथा 5 शतक तथा 10 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 1773 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 169 था. इसके अलावा 3 विकेट भी उनके नाम दर्ज थे. ब्रायन बूथ के करियर का आगाज और अंत दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.

क्या कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने?

Brian Booth

ब्रायन बूथ (Brian Booth) के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें एक सम्मानित तथा बेहतरीन क्रिकेटर करार दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष निक हॉकले ने कहा, 'ब्रायन बूथ क्रिकेट सर्किल के अलावा समाज के सभी वर्गों में सम्मान प्राप्त व्यक्ति थे. उन्होंने अपना जीवन बेहतरीन तरीके से जिया. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में अबतक सैकड़ों क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट खेले हैं लेकिन 50 से भी कम खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम की कप्तानी की है उनमें से ब्रायन बूथ एक हैं. इसलिए बूथ का नाम ऑस्ट्रेलिया के महान और यादगार क्रिकेटरो में शुमार है. उन्हें हम बहुत मिस करेंगे.' 

ये भी पढ़ें- ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने टेके घुटने, 80 रनों से पाक को रौंदकर विरोधियों ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Cricket Australia ऑस्ट्रेलिया australia cricket team