24 साल बाद पाकिस्तान दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची Australia Cricket Team,कुछ ऐसा है बंदोबस्त

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप-10 टीमें, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया

Australia Cricket Team: 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) का यह पाकिस्तानी दौरा लगभग एक महीने का है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। बता दें कि, कंगारू टीम अंतिम बार साल 1998 में पाकिस्तानी दौरे के लिए गई थी। ऑस्ट्रेलिया टीम अपने पाकिस्तानी दौर के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच से इस दौरे का अंत होगा।

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team)

रविवार को कंगारू टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) लगभग 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। उस साल ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम को तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से धूल चटाई थी।

1998 के बाद पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेलेगी, ठीक एक महीने बाद 5 अप्रैल को रावलपिंडी में खेले जाने वाले एकमात्र टी20 मैच से इस दौरे का अंत होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान पहुँचने की खबर ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

खबरे आ रही हैं कि इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा के लिए 4000 जवान तैनात किए गए हैं। टीम की यात्रा के दौरान आस-पास की मोबाइल सर्विसेज सस्पेंड कर दी जाएगी। साथ ही मेट्रो और बस के रूट भी सीमित किए जाएंगे। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर की बिल्डिंग्स पर स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे। क्रिकेट स्टेडियम के पास खाने के ठेले और आम पार्क भी बंद रहेंगे। साल 2009 में पाकिस्तान दौरे में गई श्रीलंकाई टीम पर हमला हो गया था। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं रखना चाह रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम

Australia Cricket Team

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

रिजर्व खिलाड़ी: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी20 टीम

australia cricket team

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Board austraila cricket team Australia cricket player australia cricket board