Australia के पाकिस्तान दौरे के ऐलान ने बढ़ाई IPL फ्रेंचाइजियों की टेंशन, ये है बड़ी वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
australia

मार्च में ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान दौरे के लिए जा रही। Australia के इस फैसले से आईपीएल टीमों में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। चंद ही दिनों में आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आगाज होने वाला है। ऐसे में Australia का आईपीएल ऑक्शन से कुछ दिन  पहले अपनी टीम को पकिस्तान दौरे के लिए हरी झंडी देना किसी बड़े तनाव से कम नहीं है। ऐसा कर Australia ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बहुत बड़े खतरे में डाल दिया है।

क्या होगा Australia के पाकिस्तानी दौरे का ऑक्शन पर प्रभाव?

australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशकों के बीच शुक्रवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने Australia-Pakistan के तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और एक T20 दौरे के संशोधित कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले अनिश्चितता और मुश्किल स्थिति में डाल दिया है।

Australia का पाकिस्तान दौरा महीने भर का है। लिहाज़ा कुछ दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के संभावित चार से पांच मैचों से चूकने के लिए मजबूर कर सकता है। यही कारण है की आईपीएल टीमों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया है। इससे आईपीएल फ्रेंचाइजी के सामने कुछ गंभीर सवाल खड़े हो गए है। जनवरी को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह पुष्टि की थी कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सीजन का आगमन मार्च के अंतिम सप्ताह से होगा।

47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ले रहे हैं ऑक्शन में हिस्सा

australia

खबर आई है कि आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को 5 दिनों के लिए क्वारेंटीन से गुजरना होगा. इसका मतलब है कि उन्हें कम से कम 11 अप्रैल तक अलग-अलग रहना होगा। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा,

"कुछ ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी काफी देर से शामिल हो पाएंगे। हमें देखना होगा कि दौरे के लिए किसे चुना जाता है।"

Australia के बहुत सारे खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम पंजीकृत करवाया है। उन खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों सहित कुल 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया है। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है।

australia Australia Cricekt Team BCCI -IPL 2022 lucknow IPL team