वर्ल्ड कप 2023 के बीच कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, सेमीफाइनल से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, सदमे में फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
World Cup 2023 के बीच कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, सेमीफाइनल से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का रोमांच अपने आखिरी चरण पर पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने वाली तीन टीमों का खुलासा हो चुका है, जबकि अभी चौथी टीम का निर्णय होना अभी बाकी है। विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला नॉकआउट मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खरब सामने आई है। हाल ही में एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।

World Cup 2023 के बीच कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान

World Cup 2023 Trophy

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लीग स्टेज खत्म होने के करीब है। इसके 41 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि चार मुकाबलों का आयोजन होना अभी बाकी है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, एक धाकड़ कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की कप्तान मेग लैनिंग हैं। उन्होंने 9 नवंबर को अपने रिटायरमेंट की खबर पूरी दुनिया को दे सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगी। मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सबसे सफल कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

5 बार टीम को बनाया है वर्ल्ड चैंपियन 

Meg Lanning

मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी दबदबा रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने टीम को पांच बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है। मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने एक बार ICC विमेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया, जबकि चार बार उन्होंने टीम को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई है।

बल्लेबाज के रूप में भी मेग लैनिंग का करियर बेहतरीन रहा है। उनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी मेग लैनिंग ने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि, उनका टी20 लीग में खेलना अब भी जारी है। इन दिनों वह विमेंस बिग बैश लीग का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team australia cricket team World Cup 2023 Meg Lanning