ब्रेकिंग: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए बढ़ी टीम की टेंशन, मुख्य गेंदबाज ने ब्रेक लेकर सेलेक्टर्स को दिया बड़ा झटका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
australia captain and fast bowler pat-cummins-takes-2-month-break-before-border-gavaskar-trophy-2024-25

Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाना वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कई मायनो में अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ से ये ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है. दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच में 22 नवंबर  से खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाना है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले टीम के मुख्य गेंदबाज़ ने बड़ा फैसला किया है और 2 महीने का ब्रेक लेकर सभी को चौंका दिया है.

Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले ब्रेक लेगा मुख्य गेंदबाज़

  • आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25)से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस खुद को आराम देने वाले हैं. इस बात का खुलासा कमिंस ने खुद किया है, जो काफी चौंकाने वाला है.
  • कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी भाग नहीं लेंगे. इस सीरीज़ से भी वो खुद को दूर रखने वाले हैं. उन्होंने फौक्स स्टार से बात करते हुए इस बात का ऐलान किया और साथ में वजह भी बताई.

इस खिलाड़ी ने बताई वजह

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ब्रेक की वजह भी बताई.
  • उन्होंने कहा, “ब्रेक बाद जो भी आता है, वह तरोताजा हो जाता है. आपको इसका अफसोस नहीं होता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से मैं लगभग 18 महीनों से बॉलिंग कर रहा हूं. ब्रेक पर मैं बॉलिंग से दूर रहूंगा. सात या आठ हफ्तों का अच्छा वक़्त मिलेगा और बॉडी रिकवर होगी."
  • कमिंस ने आगे कहा "फिर समर की तैयारी शुरू होगी. ऐसा करने से आप थोड़े और वक़्त तक गेंदबाज़ी कर सकते हैं. रफ्तार को बरकरार रखना आसान हो जाता है और इससे इंजरी का खतरा भी कम हो जाता है."
  • ज़ाहिर है कि कमिंस आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी योजनाएं अभी से बनाना शुरू कर दी है.

भारत का जारी है दबदबा

  • पिछली 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भारत ने अपना दबदबा दिखाया है. साल 2021-22 में खेली गई सीरीज़ पर भारत ने कब्ज़ा जमाया था, जबकि साल 2023 में खेली गई सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी.
  • आगामी सीरीज़ के मुकाबले, पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन

pat cummins ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25